News Room Post

अमिताभ बच्चन ने दिया एकता का संदेश, सोशल मीड‍िया पर वायरल पोस्ट

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक इस समय नानावटी अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे हैं। इस दौरान वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वो एक बेहतरीन एक्टर के अलावा कितने नेक दिल इंसान भी हैं, ये उनके हर उस ट्वीट में दिख जाता है। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया और एकता का संदेश दिया।

बिग बी ने दिया एकता का संदेश

हर कोई जनता है बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अपने विचारों को सोशल मीडिया पर वो शेयर करते रहते है, और लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। अब उन्होंने एक और ट्वीट कर लोगों में एकता का संदेश दिया है। उन्होंने सभी को बताया है कि धर्म तो जोड़ने का नाम है। इसी बात को समझाने के लिए उन्होंने एक खूबसूरत लाइन सभी के साथ शेयर की है।

उन्होंने लिखा, ”मजहब तो ये दो हथेलियां बताती हैं, जुड़ें तो पूजा खुलें तो दुआ कहलाती हैं।” इस उम्दा लाइन को अमिताभ बच्चन ने अपनी ही दो तस्वीरों के जरिए आसान भाषा में समझा दिया है। पहली फोटो में अमिताभ ने हाथ जोड़ रखे हैं, वहीं दूसरी फोटो में वे दुआ मांग रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि पहली फोटो में हाथ जोड़े खड़े हैं, वहीं दूसरी फोटो में अपने हाथ खोल आसमान की तरफ देख रहे हैं।

Exit mobile version