नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बुरी खबर है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं और उन्हें काफी चोट आई है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए दी हैं। उन्होंने ब्लॉग में लिखा है कि शूटिंग के दौरान वो घायल हो गए हैं। हालांकि वो ठीक हैं और घर पर आराम कर रहे हैं। ये हादसा हैदराबाद में शूटिंग के दौरान हुआ और उस वक्त एक्टर एक्शन सीन कर रहे थे।
ब्लॉग में एक्टर ने बयां किया अपना दर्द
अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान मैं घायल हो गया। एक एक्शन सीन की वजह से मुझे गंभीर चोट लग गई। राइट रिब केज में मांसपेशी फट गई है और रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है। फिलहाल शूटिंग को रोक दिया गया है। एआईजी अस्पताल में डॉक्टर की सलाह के बाद स्कैन किया गया। फिलहाल में हैदराबाद से घर वापस आ गया हूं और आराम कर रहा हूं। चोट पर पट्टी बंधी है और इलाज भी चल रहा है। चलने-फिरने में परेशानी हो रही है और सांस लेने में भी थोड़ी तकलीफ है। दर्द की दवाईयां भी चल रही है, लेकिन ठीक होने में कुछ हफ्ते जा सकते हैं।
खबर सुन फैंस हुए बेहाल