News Room Post

Real Name Of Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन नहीं है बिग बी का असली नाम, जानें कैसे फेमस कवि के कहने पर हरिवंश राय ने बदला बेटे का नाम

Real Name Of Amitabh Bachchan: 70 से 80 के दशक में एक्टर की एक्शन से भरपूर फिल्मों को खूब पसंद किया जाता था और आज भी एक्टर का चॉर्म कायम हैं। हालांकि आप इस बात से चौंक जाएंगे कि बी बिग का असल नाम अमिताभ बच्चन नहीं है।

amitabh2

नई दिल्ली। सदी के महानायक, अमिताभ बच्चन, बी बिग जैसे नामों से बॉलीवुड में अपनी साख मजबूत कर चुके एक्टर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी का कोई जवाब नहीं है। 70 से 80 के दशक में एक्टर की एक्शन से भरपूर फिल्मों को खूब पसंद किया जाता था और आज भी एक्टर का चॉर्म कायम हैं। हालांकि आप इस बात से चौंक जाएंगे कि बी बिग का असल नाम अमिताभ बच्चन नहीं है। उनके जन्म के समय उनके माता-पिता ने एक्टर का कुछ और नाम रखा था, हालांकि स्कूल में जाने से पहले एक फेमस कवि की सलाह पर उनका नाम अमिताभ रखा गया था। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर का असल नाम क्या है और  किस कवि की सलाह पर उनका नाम बदला गया।

 सुमित्रानंदन पंत ने दी नाम बदलने की सलाह

अमिताभ बच्चन का असल नाम इंकलाब श्रीवास्तव है, जो उनके जन्म के समय उनके पिता हरिवंश राय बच्चन और माता तेजी बच्चन ने रखा था। ये नाम उस समय रखा गया था जब देश आजादी पाने के लिए अपने चरम पर था। हर जगह इंकलाब और आजादी के नारे गूंज रहे थे। हालांकि स्कूल में दाखिले से पहले एक्टर का नाम अमिताभ  पड़ गया।

दरअसल एक दिन हरिवंश राय बच्चन और कवि सुमित्रानंदन पंत की मुलाकात हुई। दोनों ही छायावादी प्रवृत्ति के कवि थे। सुमित्रानंदन पंत ने बच्चे का नाम पूछा तो पिता हरिवंश ने इंकलाब बताया। जिसके बाद कवि ने अमिताभ नाम रखने का सुझाव दिया। जिसके बाद से लेकर आज तक एक्टर का नाम अमिताभ बच्चन पड़ गया।

कैसे पड़ा बच्चन उपनाम

गौर करने वाली बात ये भी है कि एक्टर के पिता नाम का सरनेम श्रीवास्तव था लेकिन उन्होंने बच्चन सरनेम को अपने उपनाम के तौर पर चुना। ये उपनाम जाति व्यवस्था की निंदा करने के लिए हरिवंश राय ने चुना था। अवधि में बच्चन का शाब्दिक अर्थ है, बच्चे जैसा। ये नाम देश भर पर चरम पर रही जाति व्यवस्था पर तंज था। इसी उपनाम को अमिताभ के साथ भी जोड़ा गया और आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक जाना-माना नाम बन चुके है।

Exit mobile version