News Room Post

Amitabh Bachchan: कार छोड़ फैन से लिफ्ट मांग कर शूटिंग सेट पर पहुंचे अमिताभ बच्चन, बाइक पर एक्टर को देख फैंस को हो गई चिंता

abhitabh bachchan

नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की उम्र भले ही समय के साथ बढ़ती जा रही है लेकिन उनके काम करने का जज्बा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चोट लगने के बाद शूटिंग सेट पर एक्टर वापसी कर चुके हैं और आपको जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन में दिखने वाले हैं। अब एक्टर ने ऐसा काम किया है जिससे फैंस उनकी तारीफ किए बिना रह ही नहीं पा रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट कारनामे की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। तो चलिए जानते है कि एक्टर की पोस्ट में क्या खास बात है।

एक्टर ने शेयर किया फैन के साथ पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो एक अनजान शख्स की बाइक पर बिना हेलमेट लगाए बैठे हैं, दरअसल एक्टर ट्रैफिक में फंस गए थे और जाम से बचने के लिए उन्होंने अपने एक फैन से लिफ्ट ली। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-” लिफ्ट के लिए धन्यवाद दोस्त.. आपको नहीं पता.. लेकिन आपने बाध्य किया और मुझे काम के स्थान पर समय पर पहुंचा दिया.. तेजी से और न सुलझने वाले ट्रैफिक जाम से बचने के लिए.. धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और पीले रंग की टी-शर्ट मालिक”। फोटो में एक्टर और बाइक चलाने वाले दोनों ने ही हेलमेट नहीं लगा रखा।

यूजर्स ने जताई चिंता

अपने पसंदीदा एक्टर को बिना हेलमेट के देखकर फैंस घबरा गए हैं और एक्टर को सेफ्टी के लिए हेलमेट पहनने की सलाह दे रहे हैं। जबकि कुछ यूजर्स एक्टर को कह रहे हैं कि लिफ्ट ली है तो कम से कम नाम ही पूछ लेते, येलो शर्ट, कैप, ये सब लिखने की क्या ही जरूरत थी। काम की बात करें तो एक्टर जॉन अब्राहिम और दीपिका पादुकोण के साथ प्रोजेक्ट के की शूटिंग कर रहे हैं, इसके अलावा एक्टर ने केबीसी की शूटिंग शुरू कर दी है, जो जल्द टीवी पर आने वाला है।

Exit mobile version