News Room Post

Mother’s Day 2020 : अमिताभ बच्चन ने ऐसे किया मां को याद

नई दिल्ली। आज मातृ दिवस यानी मदर्स डे है। इस मौके पर बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी मां को याद किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किये है। इन वीडियो के जरिए उन्होंने इमोशनल मैसेज दिया है।

बिग बी ने वीडियो में कहा, ”चलिए, फिर से बच्चे बन जाते हैं। बच्चे और बच्चवन से हमें बहुत कुछ सिखना है। याद है जब बच्चन में हमें सर्दी-बुखार हो जाया करता था, बदन दुखता था तो हम रोते हुए मां के पास जाते थे और उन्हें अपनी तकलीफ बताते थे।”

”मां कुछ घर की दवाई जैसे काढ़ा हो, हल्दी हो।। उससे आराम देती थी हमें। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर के पास ले जाती थी और कुछ दिनों बाद हम खेलने-कूदने लग जाते थे।”

उन्होंने आगे कहा, ”आज कोरोना की इस लड़ाई में हमें फिर से यही करना है। अपनी तकलीफ को अपनों को बताना। राहत पाना है।। इलाज करना है।। खेलना-कूदना है।। जीतना है। इसी में सबकी भलाई है। देखिए बीमारी कोई कलंक नहीं होता, परिवार को आपका भलाई ही चाहता है न। तो चलिए फिर से बच्चे बन जाते हैं। अपनी तकलीफ अपनों को बताते हैं। कोरोना से हमें लड़ना है, डरना नहीं है।”

Exit mobile version