नई दिल्ली । महानायक अमिताभ बच्चन की छवि एक Politically Correct सेलिब्रिटी की है। उनकी पत्नी जया बच्चन भले ही दिन-रात मोदी सरकार को खरी-खोटी सुनाती रहती हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन अपनी ज़ुबान से कभी कोई राजनीतिक वक्तव्य नहीं निकालते। सालों पहले महानायक ने राजनीति में एक पारी खेली थी, लेकिन असफल हो जाने के बाद, उन्होंने राजनीति से तौबा कर ली थी। भले ही उन्होंने राजनीति को छोड़ दिया हो, लेकिन राजनीति उन्हें नहीं छोड़ती। इसका एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट ने राजनीतिक युद्ध शुरू कर दिया। क्या है पूरा मामला आइये आपको बताते हैं।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया। ये ट्वीट उन्होंने मुंबई के कोस्टल रोड की तारीफ करते हुए लिखा था। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा कि “काम के सिलसिले में मुझे कोस्टल रोड से यात्रा करनी पड़ी। जुहू से मरीन ड्राइव पहुँचने में मुझे सिर्फ़ आधा घंटा लगा। साफ़, सुथरी नई बढ़िया सड़क, कोई रुकावट नहीं”। बस क्या था, बिग बी की इस ट्वीट पर राजनीति शुरू हो गई। बीजेपी समर्थकों ने इस ट्वीट के जवाब में ये लिखा कि “देवेंद्र फडणवीस की कोशिशों से ही इस कोस्टल रोड का निर्माण संभव हो सका है।
T 4999 – Oh ! Boy !! went to work .. after Sea Link on to Coastal Road and Tunnel underground .. JVPD, Juhu to Marine Drive , 30 mins .. !!
वाह ! क्या बात है ! साफ़ सुथरी नयी बढ़िया सड़क, कोई रुकावट नहीं 👏😀— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2024
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अमिताभ बच्चन की इस ट्वीट पर उन्हें धन्यवाद दिया और लिखा कि मुंबई अपग्रेड हो रही है और मुंबईकर का कीमती वक़्त बचाने के लिए हम और काम कर रहे हैं। बीजेपी और देवेंद्र फडणवीस द्वारा मुंबई कोस्टल रोड का श्रेय लेने पर आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा और लिखा कि “कोस्टल रोड का बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है। इस कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का श्रेय बीएमसी को जाता है। गौरतलब है , कि 2022 तक बीएमसी पर उद्धव ठाकरे शिवसेना का कब्जा था। लेकिन वहीं बीजेपी का कहना है कि कोस्टल प्रोजेक्ट से जुड़े सभी जरूरी काम बीजेपी ने पूरे किए। केंद्र सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृति लेने का काम भी महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने ही किया था। फ़िलहाल सोशल मीडिया पर इस राजनीतिक युद्द में बीच बी मूक दर्शक बने हुए हैं और उन्होंने इसपर कोई टिप्पणी नहीं दी है।