News Room Post

Amitabh Bachchan: कभी जमीन पर बैठकर थियेटर में फिल्म देखने को मजबूर थे अमिताभ बच्चन, KBC में शेयर किया इमोशनल किस्सा

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन को किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में उनका नाम ही काफी है। हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में पहले भी एक्टर कई ऐसे राज खोल चुके हैं जिन्हें सुनकर सभी हैरान हो गए। अब एक्टर ने एक और बड़ा खुलासा करके फैंस का दिल जीत लिया है। अमिताभ ने अपने गरीबी के दिनों के बारे नेशनल टेलीविजन पर खुलकर बात की है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने इस बार क्या कहा है।

बचपन से ही फिल्म देखने को शौकीन थे अमिताभ

ये बात तो सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को सादगी से जीवन जीने का शौक है। भले ही उनके पास दौलत और शौहरत की कमी नहीं है लेकिन फिर भी वो जमीन से जुड़े रहना पसंद करते हैं। इस सादगी पर तो फैंस अपना दिल हार बैठते हैं। हाल ही में शो में फिल्म उंचाई की स्टारकास्ट को देखा गया। खुद अमिताभ बच्चन भी ऊंचाई में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अनुपम खेर, नीना गुप्ता और बोमन ईरानी भी फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने दिनों को याद किया और अपने फैंस के साथ एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब उनका परिवार आर्थिक तौर पर संपन्न नहीं था,पैसों की कमी थी।


नहीं थे इतने ज्यादा पैसे

एक्टर ने बताया कि बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था और इतने पैसे नहीं थे। फिल्म देखने के लिए वो थियेटर के सेक्रेटरी से रिक्वेस्ट करते कि वो जमीन पर बैठकर फिल्म देखने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन उन्हें अंदर जाने दें। बिग बी ने बताया कि कभी बार परमिशन मिल जाती थी तो कभी नहीं। सिनेमाघर में टिकट खरीद कर फिल्म देखने के पैसे नहीं थे तो जमीन बैठकर ही फिल्म देखते थे। गौरतलब है कि ऊंचाई 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है और फिल्म 4 दोस्तों की कहानी पर बनी है जो सपनों को पूरा करने के लिए एक साथ निकलते हैं।

Exit mobile version