News Room Post

Amitabh Bachchan: घायल अमिताभ बच्चन ने अपने पिता को किया याद, बोले- “उनके शब्दों से मिलती है…”

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने बताया कि हैदराबाद में "प्रोजेक्ट के" फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि उनकी पसलियों में चोट लगी है और जिस कारण से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जब अमिताभ बच्चन दर्द से कराह रहे थे और सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे हैं ऐसे समय में उन्होंने अपने बाबूजी यानि हरिवंश राय बच्चन की बातों और उनके शब्दों का जिक्र किया और उन्होंने बताया कि बाबूजी के शब्दों से उन्हें सांत्वना मिलती है।

नई दिल्ली। आज जब हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों के सामने अपनी इंजरी की खबर साझा की तो फैंस काफी मायूस हो गए। “प्रोजेक्ट के” की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन बुरी तरह से घायल हो गए। ये खबर बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही देर में फैल गई। अमिताभ बच्चन ने खुद ही अपने एक्सीडेंट की जानकारी लोगों के साथ साझा की। अमिताभ बच्चन ने बताया कि हैदराबाद में “प्रोजेक्ट के” फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि उनकी पसलियों में चोट लगी है और जिस कारण से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जब अमिताभ बच्चन दर्द से कराह रहे थे और सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे हैं ऐसे समय में उन्होंने अपने बाबूजी यानि हरिवंश राय बच्चन की बातों और उनके शब्दों का जिक्र किया और उन्होंने बताया कि बाबूजी के शब्दों से उन्हें सांत्वना मिलती है।

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन को याद करते हुए लिखा, ” बाबूजी के जीवन का सार उनकी रचनाओं में है। उनकी प्रतिभा, दिमाग, और उनकी अपार रचनात्मकता। उनके सानिध्य में रहकर अलग आनंद और सीख बांटने की इच्छा होती है। मैं बहुत कम ही उनसे जुड़ा कुछ साझा कर सकता हूं जो मैंने उनके सानिध्य में रहकर उनसे सीखा, उनसे जाना और उनके शब्दों से समझा। और आश्चर्य में हैं कि कोई भी उनके द्वारा बोली गई और उनके द्वारा लिखी गई बातों के बारे में कैसा सोचता है।”

अमिताभ ने आगे बताया कि उनके पिता इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के लेक्चरर थे और 1954 में उन्होंने अपनी पीएचडी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से की थी। चार साल में होने वाली पीएचडी को उन्होंने दो साल में कर लिया। बिग बी ने बताया, कि बाबूजी ने डब्लू बी येट्स पर निबंध भी लिखा था। साथ ही साथ बच्चन ने अपने इस ब्लॉग में ये भी बताया कि वो आज शाम अपने फैंस से रूबरू होने के लिए गेट से बाहर नहीं आ पाएंगे। ऐसे में कोई भी उनसे मिल पाना मुश्किल होगा तो उन्होंने किसी को भी उनके घर के बाहर न आने का आग्रह किया।

Exit mobile version