News Room Post

Aaradhya Bachchan Video: लिपस्टिक लगाए स्कूल ड्रेस में दिखीं अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन, यूजर्स ने दे डाली सलाह

Aaradhya Bachchan Video: आराध्या बच्चन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्कूल ड्रेस में दिख रही हैं और उन्होंने मेकअप कर रखा है। आराध्या की आंखें हल्की गुलाबी,जबकि होंठ पर लिपस्टिक लगी है।

AARADHYA

नई  दिल्ली। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन अभी से टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती है। बात चाहे उनके एयरपोर्ट लुक की हो, या आउटिंग की…आराध्या छा ही जाती हैं, हालांकि अब आराध्या अपनी एक पुरानी वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें वो लिपस्टिक लगाए दिख रही हैं। कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है, तो कोई मेकअप पर सवाल उठा रहा है, तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।


वीडियो हुआ वायरल

दरअसल आराध्या बच्चन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्कूल ड्रेस में दिख रही हैं और उन्होंने मेकअप कर रखा है। आराध्या की आंखें हल्की गुलाबी,जबकि होंठ पर लिपस्टिक लगी है। इस दौरान आराध्या के हाथों में गिटार भी है।बताया जा रहा है कि वीडियो स्कूल के प्रोग्राम का है, तभी आराध्या ने स्कूल ड्रेस के साथ मेकअप कैरी कर रखा है। वीडियो के आराध्या ने फैन पेज के जरिए शेयर किया गया है, हालांकि देखते ही देखते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स भी वीडियो को लेकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।


यूजर्स ने दिया मिला-जुला रिएक्शन

एक यूजर ने आराध्या की खूबसूरती की तारीफ उनकी मां ऐश्वर्या राय की खूबसूरती से की और लिखा- आराध्या की स्माइल और आंखें बिल्कुल ऐश्वर्या राय की तरह  हैं, बहुत अच्छा वीडियो है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आराध्या इतनी प्यारी और सुंदर हैं लेकिन पता नहीं वो अपने ज्यादातर चेहरों को बालों से क्यों छिपा लेती हैं। हालांकि कुछ यूजर्स को लुक पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा-  स्कूल में लिपस्टिक कौन लगाता है…। बता दें कि आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं और लगभग हर फंक्शन में पार्टिसिपेट करती हैं।

 

Exit mobile version