News Room Post

Amitabh Bachchan Legacy: सदी के महानायक की विरासत का असली दावेदार कौन?

नई दिल्ली। आदमी जितना ज्यादा सक्सेसफुल होता है उसकी विरासत को संभालने के लिए उसे उतने ज्यादा मजबूत कंधों की जरूरत पड़ती है। हालांकि जरुरी नहीं कि हर सक्सेसफुल इंसान के पास ये मजबूत कंधे हों। अब बॉलीवुड की बात करें तो हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार हों या देवानंद इनकी विरासत संभालने वाला पीछे कोई नहीं था, वहीं सुपरस्टार राजेश खन्ना की ऐसे तो दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं लेकिन वो राजेश खन्ना के फ़िल्मी लेगेसी को आगे ले जाने में नाकामयाब रहीं। अब अगर बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बात करें तो सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी अब उम्र के उस पड़ाव में हैं जहां उन्हें भी अपनी विरासत को आगे ले जाने वाले की चिंता सता रही है, लेकिन अब बिग बी ने अपनी लेगेसी को आगे बढ़ाने वाले का खुलासा कर दिया है।

बिग बी ने लिखा स्पेशल मैसेज

जैसा कि आप जानते हैं ये साल बिग बी के लिए बेहद ख़ास रहा। दरअसल, इस साल बच्चन परिवार की तीसरी पीढ़ी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने इस साल जोया अख्तर की फिल्म ”द आर्चीज” से अपना फ़िल्मी डेब्यू किया तो महानायक की पोती आराध्या बच्चन ने अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में स्किट प्ले किया। इस स्किट से आराध्या की एक्टिंग क्लिप जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोग आराध्या के एक्टिंग टैलेंट के कायल हो गए। ऐसे में अब महानायक ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा- ”संतान की उपलब्धियों पर गर्व और खुशी”

इसके साथ अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में भी लिखा है कि- ”प्यार और संरक्षण और सफलता की आशा के साथ..” इसके साथ बिग बी ने अपने सिग्नेचर भी किये हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन के सिग्नेचर की बहुत वैल्यू है और वो जल्दी हस्ताक्षर नहीं करते। ऐसे में बच्चन साहब के इस पोस्ट के बाद इसका सीधा मतलब यही लगाया जा रहा है कि वो अपनी आने वाली पीढ़ियों को देखकर काफी खुश हैं और उन्हें अब अपनी एक्टिंग लेगेसी को आगे बढ़ाने वाले दो मजबूत कंधे आराध्या और अगस्त्य के रूप में मिल चुके हैं।

महानायक को जब सताने लगी थी उम्र की चिंता

अमिताभ बच्चन इस साल अक्टूबर में 81 साल के हो गए हैं। कुछ समय पहले महानयक ने अपने ब्लॉग पर अपनी बढ़ती उम्र को लेकर लिखा था कि- ”समय के साथ अब मेरा उपहास (ट्रोलिंग) कम हो गया है। लोगों को लगता है कि वह आदमी 81 साल का है, बूढ़ा, जर्जर और मानसिक, उसे बस सहन करो। ये तो लंबे साम्य तक अब नहीं रहेगा और इसी भावना के साथ ये प्रतिक्रियाएं चलती रहती हैं कि बेचारा आदमी, इतना नासमझ, उसे रहने दो आदि, आदि। आदि…” इसी के साथ बिग बी ने ये भी लिखा था कि- ”अब किसी भी मुद्दे पर आवाज बुलंद करने का वो साहस है जो पहले कभी नहीं किया गया था, अब ये सब एक निडर स्वाभाव के स्तर पर पहुंच गया है।”

अब बिग बी के द्वारा अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए पोस्ट देखकर यही लगता है कि अमिताभ बच्चन कहीं न कहीं इस सुकून की अवस्था में अब पहुंच गए हैं जहां उन्हें लगता है कि उनके परिवार की लेगेसी को बढ़ाने के लिए उनके पास आराध्या और अगस्त के रूप में सही और मजबूत कंधे हैं।

Exit mobile version