News Room Post

टीवी पर कल रिलीज हो रही आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की “निरहुआ हिंदुस्तानी 4”, जानें कहां फ्री में देख पाएंगे

Amrapali Dubey and Dinesh Lal Yadav's "Nirahua Hindustani 4: आम्रपाली इन दिनों अपनी नई फिल्म रोजा की शूटिंग कर रही हैं और रोजाना सेट से रोजा का लुक शेयर करती है,जबकि निरहुआ की नई फिल्म भूत मंडली आ रही है,जिसमें हॉरर और कॉमेडी दोनों होने वाली है।

नई दिल्ली।  भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी कमाल है। दोनों ही स्टार्स की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और हर दोनों को स्क्रीन पर साथ देखना पसंद करते हैं। आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव मिलकर चीख नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन उससे पहले से ही दोनों स्टार्स की मचऑवेटिड फिल्म “निरहुआ हिंदुस्तानी 4” आ रही है। सिनेमाघरों में तो फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी है लेकिन अब फिल्म टीवी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। मतलब अब आप फिल्म फ्री में देख पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है।


कहां देख पाएंगे फिल्म

आम्रपाली दुबे ने इंस्टा पर पोस्ट डालकर इस बात की जानकारी दी है।उन्होंने “निरहुआ हिंदुस्तानी 4”का ट्रेलर डाला है और लिखा है-कल 21 सितंबर शाम 6 बजे आप सबके टेलीविजन पर @bhojpuri cinema tv channel….निरहुआ हिंदुस्तानी 4। मतलब आपको फिल्म देखने के लिए 1 दिन का इंतजार करना होगा। कल शाम को आप घर बैठे फिल्म को मजा ले पाएंगे। खबर सामने आने के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। अब वो फिल्म के देख पाने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं और फिल्म को पहले से ही हिट करार दिया है।


यूजर्स हैं काफी एक्साइटेड

एक यूजर ने लिखा- मैं कल की फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैं तो कितने दिन से इंतजार कर रही थी आखिरकार 21 सितंबर कल आ रहा है, वाह…। एक दूसरे यूजर ने लिखा-भोजपुरी की क्वीन आम्रपाली दुबे हर फिल्म में बेस्ट लगती हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली इन दिनों अपनी नई फिल्म रोजा की शूटिंग कर रही हैं और रोजाना सेट से रोजा का लुक शेयर करती है,जबकि निरहुआ की नई फिल्म भूत मंडली आ रही है,जिसमें हॉरर और कॉमेडी दोनों होने वाली है।

Exit mobile version