News Room Post

फिर स्क्रीन पर नैन मटक्का करने को तैयार हैं आम्रपाली दुबे और निरहुआ, “अखियां शराबी” से लूटेंगे दिल

नई दिल्ली। भोजपुरी के जुबली स्टार आम्रपाली दुबे और निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव की जोड़ी को हर कोई पसंद करता है। दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर इतनी ज्यादा अच्छी लगती है कि देखने वालों का दिल रुक जाता है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ दोनों ने ही साथ में बहुत सारी फिल्में की हैं और अब दोनों एक बार फिर स्क्रीन पर नैन मटक्का करने को तैयार हैं।  आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया गाना रिलीज होने वाला है। अब ये नया गाना आपको स्क्रीन पर कब देखने को मिलेगा…ये हम आपको बताते हैं।


कल रिलीज होगा गाना

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नए गाने का पोस्टर रिलीज हो चुका है और पोस्टर में दोनों की केमिस्ट्री साफ दिख रही हैं। गाने का नाम है तोहर अखियां शराबी। मतलब शराबी अंखियों से आम्रपाली और निरहुआ इश्क लड़ाने वाले हैं। पोस्टर रिलीज के साथ ये भी बताया गया है कि गाना 24 जुलाई को सुबह 7 बजे रिलीज होगा, वो भी CAPTAIN WATCH टीवी पर। पोस्टर में निरहुआ आम्रपाली के गाल खींचते दिख रहे हैं। अब पोस्ट ही इतना ज्यादा रोमांटिक है तो गाने में क्या-क्या होगा।


यूजर्स को भा गया वीडियो

फैंस को भी पोस्टर खूब पसंद आ रहा है।एक यूजर ने लिखा- तोहर अखियां शराबी नशा में डूबादी। एक अन्य ने लिखा- मैम जो भी आपका वीडियो आता है लेकिन मस्त आता है। एक दूसरे ने लिखा- पोस्टर ही इतना प्यारा है तो गाना कितना प्यारा होगा। बाकी बहुत सारे यूजर्स हार्ट इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे सास कमाल बहू धमाल की शूटिंग में बिजी हैं,जबकि निरहुआ की हे राम नाम की फिल्म आ रही है,जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है। शूटिंग सेट से एक्टर नई वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं।

Exit mobile version