नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी की बात होती है तो आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव का नाम सबसे पहले आता है। दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर बहुत गजब की लगती है और फैंस तो दोनों को असल जिंदगी में पति-पत्नी के रूप में देखना चाहते हैं, हालांकि ऐसा होना संभव नहीं है लेकिन इन दिनों दोनों का गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, क्योंकि गाने ने यूट्यूब पर नए रिकार्ड जो बना लिया है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सा गाना है।
वायरल हुआ गाना
आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की फिल्म फसल ने यूट्यूब पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म का गाना महरून कलर साड़ियां सबसे ज्यादा पसंद किया गया था, जिसे अब तक यूट्यूब पर 225 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना गोदनवा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाने ने यूट्यूब पर 42 मिलियन व्यूज पा लिए हैं। मेकर्स ने गानों को इतना ज्यादा प्यार देने के लिए फैंस का दिल से शुक्रिया कहा है। निरहुआ ने गाने को खुद शेयर किया है। गाने में बीच बाजार में आम्रपाली अपने हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं और अपने पति से डिमांड कर रही है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें अपने पति का नाम अपने हाथ पर लिखवाना चाहती है और उसके लिए गुहार लगाती हैं।
शिल्पी राज ने गाया है गाना
इस गाने को शिल्पी राज ने गाया है और गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं। सोशल मीडिया पर गाने को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा-यह तो पहले हिट था पर अब सुपरहिट है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-यार जितना भी सुनते थे लेकिन मन ही नहीं, बार-बार सुनते रहते थे। एक अन्य ने लिखा-बहुत ही बढ़िया डांस वीडियो सॉन्ग शूट सब कुछ बढ़िया बा जियो।