नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में शामिल हैं। एक्ट्रेस ऐसी अदाकारा हैं जिनकी सिर्फ यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में जबरदस्त धाकड़ फैन फॉलोइंग है। आम्रपाली अक्सर अपने शोज और लाइव परफॉर्मेंस करती रहती हैं जहां उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। आम्रपाली को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में इन दिनों आम्रपाली की एक फ़ोटो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रही है। चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में खास!
आम्रपाली की वायरल फोटो:
आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है। अब ये तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है। दरअसल, इस फोटो में आम्रपाली दुलहन की तरह तैयार नजर आ रही हैं। शादी के लाल जोड़े में सजी आम्रपाली ने सोलह श्रृंगार किया है और दुल्हनों की तरह हैवी मेकअप और ज्वेलरी में नजर भी आ रही हैं, जिससे फैंस ये कयास लगा रहे कि एक्ट्रेस कहीं शादी तो नहीं कर रहीं हैं! तो आपको बता दें कि ये लुक आम्रपाली की नई फिल्म का है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
बालों की लटें एक्ट्रेस के गालों पर गिर रहीं हैं। उसपर एक्ट्रेस का शर्माना उनकी खूबसूरती में गजब ढा रहा है। इसके साथ ही गुलाबी होंठ आम्रपाली के हुस्न में चार चांद लगा रहे हैं।
वर्क फ्रन्ट की बात करें तो आम्रपाली एक साथ कई सारी फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक्ट्रेस फिलहाल मां की लाडली और चार फेरे सात वचन की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इसके अलावा उनकी मातृ देवो भव:, साइकिल वाली दीदी, सीआईडी बहू और रोजा जैसी फिल्में आने वाली हैं।