नई दिल्ली भोजपुरी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेसेस की बात होती है तो सबसे पहले आम्रपाली दुबे का नाम सामने आता है। एक्ट्रेस अपने काम से फैंस का दिल जीत रही हैं। एक्ट्रेस की बैक टू बैक फिल्में आ रही हैं, जिसमें रोजा, साइकिल वाली दीदी, सीआईडी बहू और मधुमति शामिल है लेकिन इसी बीच सबका दिल धड़काने वाली आम्रपाली दुबे का दिल शाहरुख खान के लिए धड़क रहा है और उन्होंने अपना प्यार जाहिर करते हुए शाहरुख की वीडियो पोस्ट की है, तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
शेयर किया शाहरुख का वीडियो
ये बात तो सब जानते हैं कि शाहरुख को कल मेट गाला 2025 के ग्रीन कार्पेट पर देखा गया, जहां वो ब्लैक आउटफिट में पहुंचे थे। एक्टर का लुक काफी यूनिक था। उन्होंने एक साथ कई सारे नेकलेस गले में पहले थे और हाथ में बंगाली टाइगर की छड़ी ले रखी थी। आम्रपाली शाहरुख के इस लुक की दीवानी हो गई हैं। एक्ट्रेस ने शाहरुख की वीडियो शेयर कर लिखा- द शाहरुख खान और दिल वाली इमोजी भी शेयर की है। वीडियो में शाहरुख अपने लुक की बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे सब्यसाची में उनके लिए ये आउटफिट डिजाइन किया है।
शाहरुख की फैन हैं आम्रपाली
एक्टर कहते हैं कि उन्हें ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट चाहिए था लेकिन सब्यसाची ने ब्लैक चुना। आउटफिट काफी यूनिक है लेकिन बेहतरीन है। बता दें कि आम्रपाली दुबे शाहरुख खान की बड़ी फैन हैं और उनकी हर फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखती हैं। उन्होंने शाहरुख की जवान, पठान और डंकी की खूब तारीफ की थी। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की मेरे हसबैंड की शादी यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है, जिसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अगर आप भी बोर हो रहे हैं तो वीकेंड पर फिल्म का मजा फ्री में ले सकते हैं।