नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अदाकारा है और हर वक्त अपनी अदाओं से फैंस का दिल चुराती रहती हैं लेकिन इस बार आम्रपाली का ऐसा वीडियो सामने आया है,जिसमें वो खूबसूरत तो लग रही हैं लेकिन साथ ही कुछ ऐसा कर रही हैं,जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा। आम्रपाली नागिन कैसे बनना है, उसकी प्रेक्टिस कर रही हैं। बता दें कि आम्रपाली का कल ही एक नया गाना नगिनिया रिलीज हुआ है, जिसमें वो अपनी ननद से अपनी ही पति की बुराई कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि ताजा वीडियो में क्या खास है।
सेट पर नागिन बनी आम्रपाली
आम्रपाली दुबे का नगिनिया गाना रिलीज हो चुका है और फैंस की तरफ से गाने को खूब प्यार मिल रहा है।इस गाने की बीटीएस वीडियो सामने आई है जिसमें वो स्टेज पर नागिन की तरह लहरा रही हैं और उनके सिंगर प्रिया मलिक भी दिख रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली ने नागिन की तरह हाथों से फन बना रखा है और बीट पर लहराने की कोशिश कर रही है। वीडियो बहुत ही प्यारा है इसे देखकर ये साबित होता है कि सेट पर कितनी मस्ती हुई होगी। प्रिया मलिक ने वीडियो पर नागिन का इमोजी भी पोस्ट किया है।
अपने ही पति से परेशान आम्रपाली
बात अगर गाने की करें तो गाना एक भाभी की व्यथा पर लिखा गया है,जो अपने पति से परेशान है। आम्रपाली बनी भाभी प्रिया मलिक जोकि उनकी ननद बनी हैं से शिकायत करती हैं कि उनके पति उनपर ध्यान नहीं देते हैं और खूब परेशान करते हैं। गाने में आम्रपाली दुबे अपनी ननद से गुहार लगा रही है कि वो अपने भाई को जल्दी से आने के लिए कहे। गाने में आम्रपाली अपना दुःख बताती हुई नजर आ रही हैं। गाना बहुत प्यारा है और सोशल मीडिया पर गाने को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है