News Room Post

मुन्नी बाई नौटंकीवाली बनी आम्रपाली दुबे, अतरंगी डांस देख हो जाएंगे लोट-पोट

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे की एक्टिंग के तो सभी दीवाने हैं।जिस भी फिल्म में आम्रापली काम करती हैं, वो फैंस को खूब पसंद आती है। एक्टिंग के साथ-साथ आम्रपाली की कॉमेडी भी फैंस का दिल जीत लेती है। अभी तक सभी लोग निरहुआ की कॉमेडी देखकर अपना पेट पकड़ते थे लेकिन कॉमेडीे के मामले में आम्रपाली दुबे भी कम नहीं हैं। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में की हैं। आज हम एक्ट्रेस की बेस्ट कॉमेडी वीडियो लकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

 

आम्रपाली का अतरंगी डांस

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी तो वैसे ही सोशल मीडिया पर कहर ढ़ाती है लेकिन इस बार आम्रपाली दुबे ने अकेले ही मोर्चा संभाल रखा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही गाना बजता है, वैसे ही आम्रपाली खुद पर काबू नहीं रख पाती और पहले घर के अंदर और फिर घर की छत पर चढ़कर जबरदस्त डांस करती हैं। परिवार की  बाकी महिलाएं भी आम्रपाली का साथ देती हैं लेकिन जैसे ही ये बात आम्रपाली के ससुर और निरहुआ को पता चलती है तो दोनों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है। वीडियो में आम्रपाली बहुत ही अतरंगी डांस करती हैं।

 

वायरल हो चुका है वीडियो

आम्रपाली के डांस का ये वीडियो इतना ज्यादा वायरल हो चुका है कि गाने को अभी तक 176 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस फिल्म का नाम मुन्नी बाई नौटंकीवाली है, जिसमें निरहुआ आम्रपाली से नकली शादी करते हैं,जबकि आम्रपाली एक डांसर हैं। जहां भी गाने बजते हैं, वहां आम्रपाली खुद को डांस करने से नहीं रोक पाती हैं क्योंकि डांस उनकी कमजोरी है।फिल्म में मोनालिसा भी है। ये पूरी फिल्म ही कॉमेडी से भरी है,जिसे देखने के बाद हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाना तय है।

Exit mobile version