News Room Post

अपने बुजुर्गों की कही एक बात कभी नहीं भूल सकती आम्रपाली दुबे, सोशल मीडिया पर लिख थी लाख टके की बात

Amrapali Dubey can never forget one thing said by her elders: नागिन-2 एक गाना है, जिसमें एक्ट्रेस प्रदीप पांडे के साथ दिखने वाली हैं और दोनों की जोड़ी गाने में धमाल मचाने वाली है। गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब सिर्फ एक्ट्रेस के गाने के रिलीज का इंतजार है।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया क्वीन हैं और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव भी रहती हैं इसलिए एक्ट्रेस जो भी पोस्ट करती हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। एक्ट्रेस की एक पोस्ट ही तहलका मचाने को काफी होती है। एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर ज्ञानवर्धक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने दादा जी के दिए हुए ज्ञान की बात की है और जीवन की कड़वी सच्चाई बताई है, तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने पोस्ट में क्या लिखा है।

आम्रपाली का मोटिवेशनल पोस्ट

एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल पोस्ट डाला है,जो जिंदगी की हकीकत को बयां करता है। पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने दादा जी बात की हैं। एक्ट्रेस ने जिस पोस्ट को शेयर किया है,उसमें लिखा है- मैं अपने दादा जी कही ये बात कभी नहीं भूल सकती हूं कि माता-पिता फेक दोस्तों को पहचान लेते हैं…बच्चे फेक रिश्तेदारों को पहचान लेते हैं और दोस्त फेक प्यार को पहचान लेते हैं। एक्ट्रेस का  पोस्ट हर उम्र का ज्ञान दे रहा है। आपको भी पोस्ट बहुत अच्छा लगने वाला है।


नागिन-2 हुई पूरी

काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे ने नागिन-2 की शूटिंग शुरू कर दी हैं। नागिन-2 एक गाना है, जिसमें एक्ट्रेस प्रदीप पांडे के साथ दिखने वाली हैं और दोनों की जोड़ी गाने में धमाल मचाने वाली है। गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब सिर्फ एक्ट्रेस के गाने के रिलीज का इंतजार है। इससे पहले आम्रपाली ने प्रिया मलिक के साथ गाना नागिनिया रिलीज किया था,जिसमें एक्ट्रेस अपने पति की शिकायत अपनी ननद से करती दिखीं थी।  प्रिया मलिक ने गाने में आम्रपाली की ननद का रोल प्ले किया था। इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।


 

Exit mobile version