नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमर पड़ती है। आम्रपाली की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। आम्रपाली अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। ऐसे में हाल ही में आम्रपाली ने एक वीडियो शेयर की है। ये वीडियो बेहद खास है, तो चलिए बताते हैं इस वीडियो के बारे में विस्तार से…
आम्रपाली की लेटेस्ट वीडियो:
आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। एक्ट्रेस की ये वीडियो उनके माता-पिता की है। दरअसल आम्रपाली के पेरेंट्स की शादी की 40वीं सालगिरह है और इसी मौके पर एक्ट्रेस ने अपने पेरेंट्स की एक प्यारी सी वीडियो शेयर कर उन्हें विश किया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ”40वीं सालगिरह मुबारक मम्मा पापा तुम मेरे लिए दुनिया हो तुम जो बैकग्राउंड गाना सुन रहे हो, वह वह गाना है जो मेरे पापा मेरी माँ को हर बार जब वह तैयार होती हैं, समर्पित करते हैं यही वह प्यार है जो वे साझा करते हैं आज और हमेशा के लिए उनकी साथ रहने की शुभकामनाएँ”
एक्ट्रेस की इस वीडियो पर अरविन्द अकेला कल्लू, सीमा सिंह और कई भोजपुरी जगत के कलाकारों ने कमेंट कर एक्ट्रेस के माता-पिता को बधाई दी है। नेटिजन्स भी एक्ट्रेस की वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस को अपनी एक और नई फिल्म का सरप्राइज दिया है इस फिल्म का नाम ”मधुमती” है । एक्ट्रेस ने फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर कर दिया है। इस फिल्म के निर्माता राजीव रंजन सिंह हैं जबकि फिल्म के निर्देशक धीरज ठाकुर हैं। फिल्म की पहला लुक शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ”कमिंग सून” आम्रपाली दुबे की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।