News Room Post

Amrapali Dubey Latest Photo: दिवाली में फुलझड़ी के साथ झूमी आम्रपाली दुबे, फैंस को दी गोवर्धन पूजा की बधाई

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं। एक्ट्रेस के नाम का भोजपुरी जगत में डंका बजता है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नज़र आता है। आम्रपाली जहां भी जाती है उन्हें देखने भर के लिए लाखों की भीड़ जमा हो जाती है। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर आम्रपाली दुबे को 5 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने फ़ैंस के साथ अपने दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ और झलकियां शेयर की हैं और गोवर्धन पूजा की बधाई भी दी है तो चलिए जानते हैं क्या है इन तस्वीरों में ख़ास!!

आम्रपाली ने शेयर की तस्वीरें:

भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां शेयर की हैं इनमें एक्ट्रेस फुलझड़ी जलाती हुई दिख रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस हैप्पी दिवाली गाती हुई भी सुनाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए आम्रपाली ने फ़ैन्स को गोवर्धन पूजा और गुजराती नव वर्ष की बधाई भी दी है।

एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो सूट, बिंदी, खुले बाल और मिनिमलिस्टिक मेकअप में आम्रपाली की सुंदरता देखते ही बन रही है। फैंस भी एक्ट्रेस की तारीफ़ करते हुए नजर आ रहे हैं। आम्रपाली दुबे के वर्क फ्रंट की बात करें तो आम्रपाली दुबे की नई भोजपुरी फिल्म ”मैं मायके चली जाऊंगी” का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी देखने को मिलेगी। ट्रेलर की बार करें तो फिल्म की कहानी एक बहु की है जिसे अपने ससुराल में कामों से ही फुर्सत नहीं मिल पा रही है।

पति-पत्नी आपस में दो प्यार के पल तक नहीं बिता रहे हैं। ऐसे में बहू अपने मायके जाने का सोचती है लेकिन मायके जाने पर उसे एहसास होता है कि शादी के बाद मायका पराया हो जाता है। फिल्म में बहू के किरदार में आम्रपाली दुबे हैं जबकि उनके पति के किरदार में दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version