News Room Post

ससुराल नहीं जाना चाहती आम्रपाली दुबे, निरहुआ से कही दिल की बात, वायरल हो रहा एक्ट्रेस का वीडियो

Bhojpuri Actress Amrapali Dubey: आम्रपाली दुबे और निरहुआ के इस गाने का नाम ''ससुरा में रहबू रानी'' है। ये गाना आम्रपाली की फिल्म ''मैं मायके चली जाउंगी'' का है। गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की सुपरहिट जोड़ी नजर आ रही है।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत टीवी की थी और आज वो भोजपुरी जगत का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। एक्ट्रेस को इंडस्ट्री की क़्वीन भी कहा जाता है। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। आम्रपाली दुबे की कोई भी फोटो हो या वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक को बेताब नजर आता है। इनदिनों आम्रपाली दुबे की एक रील वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में खास!

आम्रपाली की रील वीडियो:

आम्रपाली दुबे की एक रील वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये वीडियो एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म ”मैं मायके चली जाउंगी” के गाने का है। गाने के बोल हैं- ”मिले नैहर में खुला रहे की आजादी हो, पिया के घर में बन के तू रहब शहजादी हो” आगे आम्रपाली कहती हैं- ”ससुरा में मिले साजा नैहर में मिले माजा” बता दें कि इस वीडियो में आम्रपाली के साथ दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ नजर आ रहे हैं जो एक्ट्रेस के नखरे उठाते हुए दिख रहे हैं।

बता दें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ के इस गाने का नाम ”ससुरा में रहबू रानी” है। ये गाना आम्रपाली की फिल्म ”मैं मायके चली जाउंगी” का है। गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की सुपरहिट जोड़ी नजर आ रही है।

गाने को आलोक कुमार और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है। गाने के बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं। गाने का संगीत ओम झा ने दिया है। गाने को यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। इस वीडियो पर 42 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Exit mobile version