News Room Post

खेसारी लाल यादव के गाने पर आम्रपाली दुबे ने चलाया अपनी अदाओं का तीर, एक्ट्रेस का वीडियो कर देगा घायल

Amrapali Dubey Latest Reel Video: आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में आम्रपाली खेसारी यादव के गाने पर लटके-झटके दिखा रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस की मदमस्त अदाएं आपका मन मोह लेंगी।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फ़ेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नज़र आ आता है। आम्रपाली जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। आम्रपाली दुबे को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। आम्रपाली अपनी लेटेस्ट रील और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में आम्रपाली ने अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस की ख़ूबसूरती देखते ही बन रही है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में ख़ास !


आम्रपाली की नई रील:

आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में आम्रपाली खेसारी यादव के गाने पर लटके-झटके दिखा रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस की मदमस्त अदाएं आपका मन मोह लेंगी। एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो आम्रपाली ग्रे कलर की सिल्क साड़ी और हैवी एम्ब्रॉईडरी ब्लाउज में कर्ल हेयर के साथ अपनी कातिल अदाओं के जलवे दिखाती हुई नज़र आ रही हैं।


इसके साथ ही स्मोकी आईज, बिंदी और आंखों में काजल के साथ हाथों में ब्रेस्लेट के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है। आम्रपाली दुबे की ख़ूबसूरती देखते ही बन रही है। एक्ट्रेस का हुस्न सोशल मीडिया पर बिजलियां गिरा रहा है। आम्रपाली दुबे हाल ही में कुंभ स्नान करने पहुंची थी जहां से उन्होंने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। आम्रपाली की ख़ूबसूरती पर उनके फ़ैन खूब प्यार लुटा रहे हैं।


वर्कफ्रंट की बात करें तो आम्रपाली जल्द ही सीआईडी बहू, साइकिल वाली दीदी और रोज़ा जैसी भोजपुरी फ़िल्मों में नज़र आएंगी। फ़िलहाल एक्ट्रेस साइकिल वाली दीदी की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Exit mobile version