News Room Post

Amrapali Dubey Latest Photo: आम्रपाली दुबे ने लेटेस्ट तस्वीरों में फ्लॉन्ट किया मां का दिया ये खास तोहफा, एक्ट्रेस को देख मचल जाएगा दिल

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस के नाम का भोजपुरी जगत में डंका बजता है। आम्रपाली जहां भी जाती हैं उन्हें देखने लिए लोगों का तांता लग जाता है। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आम्रपाली दुबे को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां फैंस से शेयर करती रहती हैं। ऐसे में आम्रपाली दुबे ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। चलिए जानते हैं क्या हैं इन तस्वीरों में खास!!

आम्रपाली की तस्वीरें:

भोजपुरी क़्वीन आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आम्रपाली मिरर सेल्फीज़ लेती नजर आ रही हैं। बता दें कि दिवाली के अवसर पर आम्रपाली दुबे को उनकी मां ने आईफोन गिफ्ट किया था इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने इसी आईफ़ोन को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में आम्रपाली की खूबसूरती देखते ही बन रही है। फैंस भी एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि आम्रपाली दुबे ने हाल ही में अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ”लाखों में एक पवले बानी हम बहुरानी” का शूट खत्म किया है। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं जबकि फिल्म का निर्देशन अजय झा ने किया है। फिल्म की कहानी अरबिंद तिवारी ने लिखी है। फैंस एक्ट्रेस की इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एक्ट्रेस की अन्य फिल्मों की बात करें तो आम्रपाली दुबे की नई भोजपुरी फिल्म ”मैं मायके चली जाऊंगी” का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी देखने को मिलेगी। ट्रेलर की बार करें तो फिल्म की कहानी एक बहु की है जिसे अपने ससुराल में कामों से ही फुर्सत नहीं मिल पा रही है।

Exit mobile version