नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। आम्रपाली की पॉपुलैरिटी केवल यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में देखने को मिलती है। आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनको 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और रील वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। फैंस भी एक्ट्रेस की वीडियोज का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आम्रपाली दुबे ने अपनी एक लेटेस्ट वीडियो शेयर की है। चलिए देखते हैं क्या है इस वीडियो में खास!
आम्रपाली दुबे की लेटेस्ट रील:
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के सुपरहिट गाने ”सामी” पर रील बना रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस साड़ी में माथे पर पल्लू लिए नजर आ रही हैं। खुले कर्ल हेयर, आंखों में काजल, मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी और मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
आम्रपाली ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ”मेरा सामी” एक्ट्रेस के फैंस इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं। नेटिजन्स वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और खूब सारे हार्ट रिएक्ट कर रहे हैं। बीते दिनों आम्रपाली ने अपनी कंटेम्प्रेरी संचिता बनर्जी को जन्मदिन की बधाई दी थी। इसके अलावा बिहार दिवस के मौके पर भी आम्रपाली ने बिहार वासियो को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी थी।
वर्क फ्रन्ट की बात करें तो आम्रपाली एक साथ कई सारी फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक्ट्रेस फिलहाल मां की लाडली और चार फेरे सात वचन की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इसके अलावा उनकी मातृ देवो भव:, साइकिल वाली दीदी, सीआईडी बहू और रोजा जैसी फिल्में आने वाली हैं।