नई दिल्ली।अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म हर दिन अपने ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। फिल्म ने अब तक कुल कमाई 1074.85 करोड़ रुपये की है, जबकि हिंदी भाषा की बात करें तो हिंदी भाषा में फिल्म ने 19वें दिन तक 689.4 करोड़ की कमाई की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस के सिर पर पुष्पा-2 का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। पुष्पा की फैन आम्रपाली दुबे भी बन चुकी हैं तो अपनी कातिल अदाओं से थप्पड़ मारने की बाद कह रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की वीडियो में क्या खास है।
पुष्पा-2 के गाने पर आम्रपाली ने बनाया वीडियो
आम्रपाली ने साड़ी में एक वीडियो पोस्ट किया है,जिसमें वो पुष्पा-2 के गाने Kissik पर रील बनाती दिख रही हैं। एक्ट्रेस वीडियो में थप्पड़ मारने की बात कह रही हैं और एक्ट्रेस के चेहरे के एक्सप्रेशन भी जानलेवा है। रील को शेयर कर आम्रपाली ने लिखा- जब साड़ी बहुत भारी हो तो उसमें डांस करना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से एक्ट्रेस बैठे- बैठे ही डांस कर रही हैं और हाथ से स्टेप कर रही है। एक्ट्रेस की रील लाजवाब है।
कई फिल्म रिलीज के लिए तैयार
एक यूजर ने रील की तारीफ करते हुए लिखा-बहुत बढ़िया वीडियो पुष्पराज झुकेगा नहीं…। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आराम से थप्पड़ मारना मेरी आम्रपाली जी। एक अन्य ने लिखा- आपका थप्पड़ खाने को भी हम तैयार है। काम की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस का बर्बाद गाना रिलीज हुआ है,जिसे एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी प्रमोट कर रही हैं। इसके अलावा उनकी सीआईडी बहू और रोजा फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। दोनों ही फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है और रिलीज के लिए तैयार हैं।