नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की क्वीन हैं और फिल्मों से फैंस का दिल जीतती रहती हैं। एक्ट्रेस अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं और समय निकाल कर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इंटरेक्ट करती हैं। अब एक्ट्रेस ने बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है,जिसमें वो मेकअप करती दिख रही है लेकिन मेकअप करने वाला शख्स काफी प्यारा है और उसे देखकर कोई भी अपना दिल हार बैठेगा। तो चलिए जानते हैं कि आम्रपाली ने किस शख्स से मेकअप कराया है।
आम्रपाली को मिला नया मेकअप आर्टिस्ट
आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर छोटी से छोटी चीज को फैंस के साथ शेयर करती है। एक्ट्रेस न बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है,जिसमें वो मेकअप करती दिख रही है लेकिन उनका मेकअप मेकअप दादा ने नहीं बल्कि मेकअप दादी ने किया है,जो बड़े ही निराले अंदाज में एक्ट्रेस को सजा रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस को एक छोटी सी बच्ची सजा रही है और मेकअप ब्रश से उनका मेकअप कर रही हैं। आम्रपाली कहती हैं- ठीक से चेहरे पर ब्रश लगाओ तो बच्ची कहती है..अरे लगा तो रहे हैं। इस पर सभी लोग हंस देते हैं।
बच्ची के साथ आम्रपाली की मस्ती
अब ये बच्ची कौन है..ये तो नहीं पता लेकिन आम्रपाली इस बच्ची के साथ खूब मस्ती करती दिख रही हैं। सेट का माहौल काफी खुशनुमा हो गया है। वीडियो को शेयर कर आम्रपाली ने लिखा- मेकअप दादा नहीं मेकअप दादी…मिश्टी। एक्ट्रेस का कैप्शन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्ची का नाम मिश्टी है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है,फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है। काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे अपने नए गाने नागिन-2 की शूटिंग कर रही हैं और जल्द ही गाना रिलीज होगा। गाने में एक्ट्रेस के साथ प्रदीप पांडे भी दिखने वाले हैं।