News Room Post

कजरारे नैनों से बाण चलाने आ गई हैं आम्रपाली दुबे, एक्ट्रेस की फिल्म ”मां भवानी” का पहला गाना हुआ रिलीज, देखें वीडियो

Amrapali Dubey film Maa Bhawani first song: आम्रपाली का कोई भी गाना हो आते ही वायरल हो जाता है। फैंस भी एक्ट्रेस के नए गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर से अपने कजरारे नैनों से बाण चलाने आम्रपाली दुबे आ गई हैं। जी हां, एक्ट्रेस का एक और नया गाना रिलीज कर कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस गाने में खास!!

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में जबरदस्त लोकप्रियता देखने को मिलती है। आम्रपाली का कोई भी गाना हो आते ही वायरल हो जाता है। फैंस भी एक्ट्रेस के नए गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर से अपने कजरारे नैनों से बाण चलाने आम्रपाली दुबे आ गई हैं। जी हां, एक्ट्रेस का एक और नया गाना रिलीज कर कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस गाने में खास!!

आम्रपाली दुबे का नया गाना:

आम्रपाली दुबे का नया गाना ”करेजा से जान ले गईल” रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को बीते 23 सितंबर की शाम रिलीज किया गया। गाने में आम्रपाली के साथ अंशुमान सिंह नजर आ रहे हैं। अंशुमान आम्रपाली से कहते हैं ”तोहार कजरारे नैना के बाण करेजा से जान ले गइल” ये एक रोमांटिक गाना है जिसमें अंशुमान आम्रपाली के हुस्न की तारीफ़ गाने के जरिये करते हैं। गाने के वीडियो में इनदोनों का सॉफ्ट रोमांस आपके पेट में तितलियां उड़ाने के लिए काफी है।

इस गाने के बोल हैं- ”चमके सूरत जइसे जाड़ा के धूप हs, सब सुघराई से भी बढ़के ई रूप हs। लूट के दिल के दोकान ले गइल, तोहर कजरारी नैना के बाण करेजा से जान ले गइल।” गाने के वीडियो में आम्रपाली का लुक और उनकी खूबसूरती वाकई देखते बन रही है।

आम्रपाली दुबे के गाने ”करेजा से जान ले गईल” को रजनीश मिश्रा ने गाया है। गाने का म्यूजिक भी रजनीश मिश्रा ने दिया है। गाने के बोल संतोष उत्पाती ने लिखे हैं। बता दें कि ये गाना आम्रपाली की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ”मां भवानी” का है। इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के अलावा अंशुमान सिंह, स्मृति सिन्हा, अवधेश मिश्रा और अनीता रावत जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Exit mobile version