News Room Post

आम्रपाली दुबे ने लचकाई कमरिया तो डोल गया निरहुआ का मन, देखें सेट पर कैसे मस्ती करते हैं निरहुआ-आम्रपाली

Amrapali Dubey-Nirahua BTS Video: ये वीडियो बहुत पुराना है लेकिन फिर भी फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह भैया और भाभी। एक अन्य ने लिखा-भोजपुरी की सबसे बेहतरीन जोड़ी नंबर 1 निरहुआ आम्रपाली।

नई दिल्ली।  भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव को साथ देखना फैंस बहुत पसंद करते है।दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री स्क्रीन पर आग लगा देती हैं। फैंस को प्यार को ध्यान में रखते हुए दोनों स्टार्स की फिल्म “निरहुआ हिंदुस्तानी 4” आ रही है, जिसका मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है लेकिन अब आम्रपाली दुबे ने ऐसा वीडियो डाला है,जिसे देखकर आपको भी अंदाजा लग जाएगा कि सेट पर आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव कितने मजे से शूटिंग करते हैं। एक्ट्रेस ने बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं।


आम्रपाली ने शेयर किया बीटीएस वीडियो

आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टा पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है,जिसमें आम्रपाली अपनी कमरिया हिला रही हैं और दिनेश लाल यादव एक्ट्रेस की अदाओं पर लट्टू हुए जा रहे हैं। ये वीडियो निरहुआ चलल लंदन फिल्म का है। वीडियो में इसी फिल्म के गाने गौरी तोहर कमर लचकवा की शूटिंग हो रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ फ्रेम में आकर आम्रपाली की कमर की तरफ इशारा करते हैं और आम्रपाली लगातार तीन बार ठुमके लगाती हैं और हंस देती हैं। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शूटिंग के दौरान दोनों स्टार कितना मस्ती मजाक करते हैं।

आम्रपाली और निरहुआ की मस्ती

आम्रपाली ने वीडियो को पोस्ट कर लिखा- निरहुआ चलल लंदन से बीटीएस। ये वीडियो बहुत पुराना है लेकिन फिर भी फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह भैया और भाभी। एक अन्य ने लिखा-भोजपुरी की सबसे बेहतरीन जोड़ी नंबर 1 निरहुआ आम्रपाली। एक अन्य ने लिखा-बहुत अच्छा लगती है मुझे ये फिल्म…। बता दें कि आम्रपाली और निरहुआ दोनों ने साथ में बहुत सारी फिल्में की हैं,जो पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई हैं।

Exit mobile version