नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया क्वीन है और हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना है। आम्रपाली इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और लगातार काम कर रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म और लगातार गाने रिलीज हो रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का निरहुआ के साथ गाना तोहर अंखिया शराबी रिलीज हुआ है और एक्ट्रेस नया गाना लेकर आ गई हैं लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने निरहुआ के साथ नहीं बल्कि प्रवेश लाल यादव के साथ रोमांस किया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस का नया गाना कब रिलीज होने वाला है।
नए गाने के साथ दस्तक दे रही आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे ने अपने नए गाने की जानकारी दी है,जिसके पोस्टर में वो प्रवेश लाल यादव के साथ दिख रही हैं। एक्ट्रेस एक्टर के कंधे पर चढ़ी हैं और दोनों एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। गाने का नाम है “आने वाला है मेरा सनम”। एक्ट्रेस ने पोस्टर शेयर कर लिखा- सौभाग्यवती एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करता है “आने वाला है मेरा सनम” जल्द ही केवल “आम्रपाली दुबे ऑफिशियल” यूट्यूब चैनल पर आ रहा है। ये गाना आम्रपाली दुबे के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल आम्रपाली दुबे ऑफिशियल पर रिलीज होने वाला है, हालांकि गाना कब रिलीज होगा..ये बात सामने नहीं आई है।
फैंस को रोमांटिक लगा पोस्टर
गाने का पोस्टर बहुत प्यारा है और फैंस भी गाने के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-आपका प्रदर्शन और कल्पना जी की आवाज अपराजेय है। दूसरे यूजर ने लिखा- बेसब्री से इंतज़ार है। वही कुछ यूजर्स हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं और गाने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। काम की बात करें तो आज आम्रपाली की फिल्म कभी खुशी कभी गम का यूट्यूब प्रीमियर भी है। फिल्म को आज यूट्यूब पर मुफ्त में देख पाएंगे।