नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे की भोजपुरी जगत में बेहद लोकप्रियता है। एक्ट्रेस इंडस्ट्री की टॉप क्लास एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। आम्रपाली की बस एक झलक पाने के लिए लाखों फैंस की भीड़ जुट जाती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट रील और फोटोज शेयर करती रहती हैं। आम्रपाली को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। आम्रपाली ने ऐसे में आज इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। वीडियो में जानलेवा है एक्ट्रेस की अदाएं तो चलिए बताते हैं क्या है वीडियो में खास!
आम्रपाली की लेटेस्ट रील:
आम्रपाली दुबे ने एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। वीडियो में एक्ट्रेस कल्पना पोटवारी के गाने- ”काहे का चूड़ी हमर, काहे का कंगनवा” पर लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं। आम्रपाली वीडियो में लाल साड़ी पहने दिख रही हैं। इसी के साथ आंखों में काजल, माथे पर बिंदी, सिंदूर, मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ियां सजाये आम्रपाली की खूबसूरती देखते ही बन रही है।
एक्ट्रेस के हुस्न पर फैंस की निगाहें थम गई हैं और नेटिजन्स एक से बढ़कर एक कमेंट करते दिख रहे हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ”पंजरवा आके पूछ ले संवरिया” आम्रपाली दुबे फिल्म अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ”स्वर्ग प्यारा घर हमारा” की शूटिंग कर रही हैं और ये वीडियो एक्ट्रेस शूटिंग के सेट से है। अब एक्ट्रेस की इस वीडियो को आम्रपाली के फैंस भी बेहद पसंद कर रहे हैं और खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में आम्रपाली दुबे की फिल्म ”घूंघटवाली सुपरस्टार” का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और इश्तियाक़ शैख़ बंटी हैं। फिल्म का निर्देशन इश्तियाक़ शेख बंटी ने किया है। फिल्म के लेखक अरबिंद तिवारी हैं। इससे पहले दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ के साथ आम्रपाली का गाना “बलमुआ कैसे तेजब” रिलीज़ किया गया था। इस गाने ने रिलीज़ के साथ यूट्यूब पर व्यूज का अंबार लगाते हाई मिलियन व्यूज का आंकड़ा क्रॉस कर लिया।