News Room Post

निरहुआ से आम्रपाली दुबे हुई इतनी परेशान कि फांसी लगाने की कर रही बात, सुने एक्ट्रेस का दुख

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और इंडस्ट्री में इस जोड़ी का डंका बजता है। दोनों स्टार्स की कोई भी फिल्म हो या गाना, वो सोशल मीडिया पर हिट साबित होता है,जैसे अभी तक मेहरून साड़िया का क्रेज देखने को मिल रहा है। मतलब फैंस हर तरह से निरहुआ और आम्रपाली को साथ में देखना पसंद करते हैं। अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आम्रपाली निरहुआ की पिटाई करती दिख रही हैं और उन्हें जेल भेजने की बात कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।


दो एक्ट्रेसेस के बीच फंसे निरहुआ

आम्रपाली दुबे के फैन पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है,जिसमें दिनेश लाल यादव एक नहीं बल्कि दो हिरोइन के बीच फंसे दिख रहे हैं। दोनों ही एक्ट्रेसेस निरहुआ से नाराज हैं और उन्हें जेल भेजने की बात कर रही हैं। आम्रपाली तो फांसी लगाने की बात कर रही है और फिर जेल भेजने की। आप कुछ गलत समझे उससे पहले ही बता दें कि ये एक फनी वीडियो है, जिसपर तीनों स्टार्स रील मना रहे हैं। गाना फासिया लगा लेब…शिवानी सिंह ने गाया है और ये बहुत पुराना गाना है। इस गाने पर तीनों स्टार्स ने शानदार एक्टिंग की है।


निरहुआ ने शुरू की शूटिंग

काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे अपने अपकमिंग सॉन्ग नागिन-2 की शूटिंग में बिजी हैं और इसके साथ फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं। जबकि दिनेश लाल यादव चुनाव से निपटा कर दोबारा अपनी फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं। एक्टर ने हे राम जी की नाम की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।  इसके अलावा एक्ट्रेस गानों की शूटिंग भी कर रहे हैं।

Exit mobile version