नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। आम्रपाली जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। आम्रपाली की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने आज अष्टमी के मौके पर खास पोस्ट शेयर की है, तो चलिए जानते हैं क्या है इस पोस्ट में खास!
आम्रपाली की खास पोस्ट:
आज चैत्र नवरात्री के महाष्टमी की तिथि है। देशभर में महाष्टमी मनाई जा रही है। ऐसे में आम्रपाली दुबे ने भी महाष्टमी का व्रत किया है और एक्ट्रेस ने एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में आम्रपाली अपने डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी के साथ नाश्ते के टेबल पर नजर आ रही हैं। आम्रपाली के सामने टेबल पर प्लेट में फल काटकर रखे हैं और ग्लास में ऑरेंज जूस भी नजर आ रहा है।
दरअसल, आम्रपाली इश्तियाक शेख के साथ अपना व्रत वाला नाश्ता एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा भी है- ”व्रत वाला नाश्ता” इसके साथ सबको महाष्टमी की बधाई भी दी है। तस्वीर में आम्रपाली दुबे की सादगी और सुंदरता दोनों देखते ही बन रही है। नेटिजंस अब आम्रपाली दुबे की इस तस्वीर पर भरपूर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में आम्रपाली दुबे की फिल्म ”घूंघटवाली सुपरस्टार” का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और इश्तियाक़ शैख़ बंटी हैं। फिल्म का निर्देशन इश्तियाक़ शेख बंटी ने किया है। फिल्म के लेखक अरबिंद तिवारी हैं।