News Room Post

शीतला भवानी का आशीर्वाद लेकर आम्रपाली दुबे ने किया नई फिल्म का शुभारंभ, अब “रोजा” से जीतने वाली हैं दिल

नई दिल्ली। आज भोजपुरी सिनेमा किसी और दूसरे सिनेमा से कम नहीं है। भोजपुरी सिनेमा में आए दिन अच्छी और कॉमेडी से भरी फिल्में रिलीज होती हैं और फैंस का दिल जीत लेती हैं। अब एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए बड़ा तोहफा लेकर आई हैं। आम्रपाली नई फिल्म की शुरुआत कर रही हैं और उन्होंने फिल्म का मुहूर्त भी कर दिया है। फिल्म की अनाउंसमेंट से फैंस भी काफी खुश हैं और फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे है।तो चलिए जानते हैं कि आम्रपाली किस नई फिल्म में दिख रही हैं।


नई फिल्म का मुहूर्त

आम्रपाली मे हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर फिल्म की जानकारी दी है।एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर किया है,जिसमें माता रानी के चरणों में फिल्म का क्लिपबोर्ड रखा है, क्लिपबोर्ड पर लिखा है- रोजा..। रोजा फिल्म का नाम है। बाकी फोटोज में एक्ट्रेस अपनी टीम के साथ दिख रही हैं, और इस फिल्म को भी बंटी ही डायरेक्ट करने वाले हैं। आम्रपाली और बाकी सभी स्टार्स के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-राधाष्टमी महोत्सव के मंगल अवसर पर आज मां शीतला भवानी के दर्शन और अर्चना से फ़िल्म “रोज़ा” का शुभारंभ हुआ….आप सब भी अपना प्यार और आशीर्वाद दें। फैंस भी आम्रपाली को नई फिल्म की बधाई दे रहे हैं।


फैंस ने दी पूरी टीम को बधाई

एक यूजर ने लिखा- ROZA की पूरी टीम को शुभकामनाएं। एक अन्य ने लिखा-ये फिल्म बहुत चलने वाली है, ऑल द बेस्ट। एक दूसरे ने लिखा-आमृपाली दुबे जी मेरी ओर से तो आपकी हर फिल्म सुपर हिट हो और आप भारत वर्ष की । नम्बर वन की हिरोइन का ताज आपके सिर पर हो ऐसी भगवान से प्रार्थना करता हूं। काम की बात करें तो रोजा से पहले आम्रपाली निरहुआ के साथ चीख की शूटिंग कर रही थी। इसके अलावा एक्ट्रेस की 2 दिन बाद फिल्म घूंघट में घोटाला-3 भी सिनेमाघर में रिलीज हो रही है।

Exit mobile version