News Room Post

नए रोजा लुक में चांद का टुकड़ा लगी आम्रपाली दुबे, फैंस ने कहा- चांद की चांदनी भी फीकी

amrapali dubey roza new look: पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।बता दें कि आम्रपाली के लिए रोजा का लुक बहुत खास है क्योंकि वो पहली बार किसी मुस्लिम लड़की का किरदार निभा रही हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को कौन नहीं जानता है।एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में बीते 10 सालों से काम कर नया मुकाम हासिल कर लिया है। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर भी बहुत प्यार मिलता है…और वो जो भी डालती हैं उससे फैंस खूब पसंद करते हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रोजा की शूटिंग में बिजी हैं और आए दिन सेट से रोजा का नया लुक शेयर करती रहती हैं।एक्ट्रेस ने अब बेहद प्यारा लुक और वीडियो शेयर की है,जिससे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या खास पोस्ट किया है।


शहजादी लगी आम्रपाली

आम्रपाली दुबे ने रोजा का नया लुक शेयर किया है,जिसमें वो दुल्हन की तरह सज कर बैठी हैं।एक्ट्रेस ने सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहन रखा है और उसके साथ हैवी ज्वेलरी पहन रखी है। एक्ट्रेस के सिर पर पल्लू है और वो मुस्लिम दुल्हन के रूप में बहुत प्यारी लग रही हैं। फैंस भी आम्रपाली का रोजा लुक देखकर अपना दिल हार बैठे हैं। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा-बिलकुल चांद लग रही है आप…। एक दूसरे यूजर ने लिखा- चांद भी देखकर शरमा जाए आपको @aamrapali1101 दी…इतनी ​​ज्यादा खूबसूरत हैं आप। एक अन्य ने लिखा-माशाल्लाह बाकी बहुत ही खूबसूरत लग रही हो आप इस लाल जोड़े में बिल्कुल एक शहजादी की तरह।


कई फिल्मों में बिजी आम्रपाली

पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।बता दें कि आम्रपाली के लिए रोजा का लुक बहुत खास है क्योंकि वो पहली बार किसी मुस्लिम लड़की का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस रोज ही रोजा का नया लुक शेयर करती हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली रोजा के अलावा निरहुआ की फिल्म चीख और मां भवानी में भी दिखने वाली हैं।मां भवानी का ट्रेलर और पहला गाना भी रिलीज हो चुका है।

Exit mobile version