News Room Post

Amarpali Dubey-Pawan Singh Video: आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह को सुनाई ”सुहागरात की पूरी कहानी”, वीडियो 600 मिलियन के पार

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक है। इन दोनों के बीच की हॉट केमिस्ट्री के पीछे पब्लिक पागल है। आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर हिट की गारंटी माना जाता है। इन दोनों के कई गाने हैं जो आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा के दबंग कहे जाने वाले सिंगर और एक्टर पवन सिंह के साथ भी कहर ढाती है। आम्रपाली और पवन का एक गाना जिसमें आम्रपाली दुबे पवन सिंह को बता रही हैं कि सुहागरात में क्या सब क्या! धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस गानें ने यूट्यूब पर व्यूज के मामले में सभी रिकार्ड्स तोड़ डाले हैं।

आम्रपाली और पवन सिंह का गाना

आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का साल 2017 में आया गाना ”राते दिया बुता के (Raate Diya Butake)” इन दिनों एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स पर ये गाना लगातार ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि ”राते दिया बुता के” गाना आम्रपाली दुबे और पवन सिंह की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ”सत्या” का है।

इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है। गानें के लिरिक्स पवन सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। छोटे बाबा ने इस गाने को अपना म्यूजिक दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने ने व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए यूट्यूब पर 600 मिलियन व्यूज का भी आंकडा पार कर लिया है। वहीं 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक किया है।

बता दें कि इस गाने के वीडियो में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे जोरदार डांस करते दिखाई देते हैं। जहां लाल साड़ी में सोलह श्रृंगार कर तैयार हुई आम्रपाली दुबे रापचिक दिख रहे पवन सिंह को अपने सुहागरात की कहानी सुनाती हैं। पवन सिंह गाने में एक्ट्रेस से पूछते हैं हैं कि- ”राते दिया बुता के क्या क्या किया?” जिसके जवाब में आम्रपाली अपने सुहागरात की पूरी कहानी सुनाती हैं कि उन्होंने अपने सुहागरात में क्या सब किया!

Exit mobile version