नई दिल्ली। नया साल 2025 को शुरू होने में बहुत कम ही समय बचा है और आज साल का आखिरी दिन हैं लेकिन ये साल जाते-जाते भी आम्रपाली दुबे की झोली में खुशियां डाल गया है। एक्ट्रेस को हाल ही में यूपीएए पुरस्कार 2024 अवॉर्ड से नवाजा गया लेकिन अब एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है,जिससे एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है और वो पूरी टीम को दिल से शुक्रिया कह रही हैं। एक्ट्रेस पूरी टीम के लिए पोस्ट लिखा है। तो चलिए जानते हैं कि आम्रपाली को किस फिल्म के लिए अवार्ड मिला है।
मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड फंक्शन की फोटो पोस्ट की है। एक्ट्रेस को अपनी फिल्म कभी खुशी कभी गम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भोजपुरी सिने अवॉर्ड्स 2024 में मिला है। पूरी टीम को शुक्रिया कहते हुए आम्रपाली ने लिखा-अयोध्या भोजपुरी सिने अवॉर्ड्स २०२४ में प्रभु श्री राम जी की असीम कृपा से एक बार फिर मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया और मेरे लिए यह बेहद ख़ुशी और गर्व की बात है। ये अवॉर्ड मुझे हमारे बड़े भैया IMPAA President और निर्माता अभय सिंह और भोजपुरी के महानायक कुणाल सिंह के हाथों से मिला है।
फैंस का किया दिल से धन्यवाद
आम्रपाली ने आगे लिखा- मेरी एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म “कभीं खुशी कभी ग़म” के लिए मुझे ये अवॉर्ड मिला है। मैं इस फ़िल्म से जुड़े सभी लोगों को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं…साथ ही अपने दर्शकों को भी दिल से प्यार देना चाहती हूं। साल के आखिर में मैं ये वादा करती हूं कि भविष्य में आपको और ज्यादा अच्छी कहानियां देखने को मिलेगी। काम की बात करें तो हाल ही आम्रपाली का गाना बर्बाद रिलीज हुआ है।