News Room Post

आम्रपाली दुबे ने निरहुआ से कहा- ”हमारे पतिदेव जी” तो मच गया बवाल, दोनों का बेजोड़ रोमांस देखकर उड़ जाएंगे होश

Aamrapali Dubey-Nirahua Hot Romance: निरहुआ और आम्रपाली ने एक साथ सैकड़ों फिल्मों और गानों में काम किया है। इनकी जोड़ी न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट है बल्कि लोगों के बीच भी ब्लॉकबस्टर है। अब ऐसे में निरहुआ और आम्रपाली का कोई भी गाना हो या वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाता है। एक बार फिर निरहुआ और आम्रपाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों का बेजोड़ रोमांस देखकर आपका भी मन मचल उठेगा।

नई दिल्ली। भोजपुरी क़्वीन आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी में से एक है। इन दोनों की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा में हिट की गारंटी माना जाता है। निरहुआ और आम्रपाली ने एक साथ सैकड़ों फिल्मों और गानों में काम किया है। इनकी जोड़ी न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट है बल्कि लोगों के बीच भी ब्लॉकबस्टर है। अब ऐसे में निरहुआ और आम्रपाली का कोई भी गाना हो या वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाता है। एक बार फिर निरहुआ और आम्रपाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों का बेजोड़ रोमांस देखकर आपका भी मन मचल उठेगा।


आम्रपाली-निरहुआ का रोमांस

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो आम्रपाली और निरहुआ की सुपरहिट फिल्म ”विनाशक” के गाने ”हमारे पति देव जी” का है। इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली गर्दा उड़ाते हुए कतई बोल्ड रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

गाने में आम्रपाली पीली शिफॉन साड़ी में गजब की हॉट लग रही हैं वहीं निरहुआ का स्वैग भी देखने लायक है। आम्रपाली गाने में निरहुआ को हमारे पति देव जी कह कर बुलाती हैं, इसके बाद निरहुआ उनपर खूब सारा प्यार लुटाते हैं। दोनों की केमिस्ट्री तहलका मचा रही है और इस गाने ने एक बार फिर से यूपी-बिहार में धूम मचा रखी है।

बता दें कि इस गाने को इंदू सोनाली और नीलकमल सिंह ने मिलकर गाया है। जबकि गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं। इस गाने का म्यूजिक भी आजाद सिंह और साजन मिश्रा ने मिलकर दिया है। तो अगर आपने अभी तक इस गाने का वीडियो नहीं देखा है तो आज ही देख डालिए।

Exit mobile version