नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक आम्रपाली दुबे हैं।एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी यूपी-बिहार में इतनी ज्यादा है कि उनकी एक झलक देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ आती है। एक्ट्रेस भी अपने फैंस को खुश करने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं और ऐसी फिल्में लेकर आती हैं जिन्हें फैंस पूरे परिवार और मजे के साथ देख सके। अपनी फिल्मों के साथ एक्ट्रेस देश के हालातों पर भी अपनी राय रखती हैं। अब उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ की है और उनके परिवार के प्रति भी सम्मान प्रकट किया है।
ऑपरेशन सिंदूर को किया लीड
ये बात तो सभी जानते हैं कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर को लीड किया और देश के सामने ऑपरेशन की पूरी जानकारी रखी थी। आम्रपाली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सोफिया कुरैशी और उनके परिवार की एक वीडियो शेयर की है जिसमें सोफिया का परिवार कर रहा है- हमें गर्व है अपनी बेटी पर, जिसने हमारे देश के लिए कुछ किया है…हमारा शुरू से सिद्धांत रहा है कि सबसे पहले राष्ट्र और उसकी सुरक्षा है और उसके लिए ही सब कुछ करना है। हम सब पहले भारतीय हैं और बाद में हिंदू या मुसलमान हैं। उन्होंने आगे बताया कि मेरी बेटी ने कहा कि घर में भाई भी नहीं है..आप अकेले हो…लेकिन हमने कहा बेटा तुम जाओ..।
फैंस कर रहे तारीफ
ये इंटरव्यू किसी की भी आंखों में आंसू ला देगा। एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू पर कैप्शन में लिखा- अपने बहादुर सैनिकों को दिल से सलाम और उससे ज्यादा सलाम उनके बहादुर माता-पिता को..जो अपने बच्चों को हिम्मत देते हैं। इस पोस्ट को खूब सराहा जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- बाप की परवरिश ऐसी होगी तो बेटी तो नाम रोशन करेगी ही। एक अन्य ने लिखा-और हम सब आपको सलाम करते हैं कि अपने ऐसी बहादुर बच्ची को जना है।