नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। आम्रपाली की लोकप्रियता यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में देखने को मिलती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनई पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। आम्रपाली को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अब आम्रपाली दुबे ने अपनी एक लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस ने अपने खर्चों को लेकर बात की है, तो चलिए जानते हैं कितना है अभिनेत्री का खर्चा?
कितना है आम्रपाली दुबे का खर्चा?
आम्रपाली दुबे ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस अपने रिंग फिंगर में डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है- ”मैं और मेरे फ़ालतू खर्चे” इस तस्वीर में एक्ट्रेस पिंक सन ग्लासेस लगाए स्टाइलिश लुक में नजर आ रहीं हैं। डायमंड की चमक आम्रपाली की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
अगर आपको लग रहा है कि आम्रपाली ने रिंग फिंगर में डायमंड रिंग पहनी है, मतलब उनको उनका लाइफ पार्टनर मिल गया है! तो जी नहीं ऐसा नहीं है दरअसल, आम्रपाली ने ये डायमंड रिंग खुद से खुद को गिफ्ट किया है। एक्ट्रेस ने इसीलिए कैप्शन भी लिखा है- ”मैं और मेरे फ़ालतू खर्चे”
बता दें कि हाल ही में आम्रपाली दुबे की फिल्म ”घूंघटवाली सुपरस्टार” का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और इश्तियाक़ शैख़ बंटी हैं। फिल्म का निर्देशन इश्तियाक़ शेख बंटी ने किया है। फिल्म के लेखक अरबिंद तिवारी हैं।
वर्क फ्रन्ट की बात करें तो आम्रपाली एक साथ कई सारी फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक्ट्रेस फिलहाल मां की लाडली और चार फेरे सात वचन की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इसके अलावा उनकी मातृ देवो भव:, साइकिल वाली दीदी, सीआईडी बहू और रोजा जैसी फिल्में आने वाली हैं।