News Room Post

स्वर्ग से प्यारा घर हमारा के तुरंत बाद आम्रपाली दुबे ने शुरू की इस फिल्म की शूटिंग, शेयर किया फर्स्ट लुक

Amrapali Dubay’s Latest Bhojpuri Film: भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने हाल ही में ''स्वर्ग से प्यारा घर हमारा'' की शूटिंग पूरी की है और अब एक्ट्रेस ने फैंस को अपनी नई फिल्म का सरप्राइज भी दे दिया है। जी हां, आम्रपाली दुबे अब जल्द ही भोजपुरी फिल्म ''मधुमती'' में नजर आएंगी।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमर पड़ती है। आम्रपाली की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज हम बताने वाले हैं आपको एक्ट्रेस की एक और नई फिल्म के बारे में जिसकी घोषणा खुद आम्रपाली दुबे ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर की है।

आम्रपाली की नई फिल्म:

भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने हाल ही में ”स्वर्ग से प्यारा घर हमारा” की शूटिंग पूरी की है और अब एक्ट्रेस ने फैंस को अपनी नई फिल्म का सरप्राइज भी दे दिया है। जी हां, आम्रपाली दुबे अब जल्द ही भोजपुरी फिल्म ”मधुमती” में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर कर दिया है। इस फिल्म के निर्माता राजीव रंजन सिंह हैं जबकि फिल्म के निर्देशक धीरज ठाकुर हैं। फिल्म की पहला लुक शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ”कमिंग सून” आम्रपाली दुबे की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।

आम्रपाली दुबे की फिल्म ”घूंघटवाली सुपरस्टार” का हाल ही में वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया गया था और अब इस फिल्म ने जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किया है। जी हां, इस फिल्म ने नंबर 1 मूवी ऑफ़ द वीक का ख़िताब अपने नाम किया है। फिल्म की इस हफ्ते की जीआरपी 16.3 है। फिल्म के निर्देशक इश्तेयाक शेख बंटी और आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी शेयर कर फैंस को जानकारी दी है।

आम्रपाली दुबे की इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और इश्तियाक़ शैख़ बंटी हैं। फिल्म का निर्देशन इश्तियाक़ शेख बंटी ने किया है। फिल्म के लेखक अरबिंद तिवारी हैं।

Exit mobile version