News Room Post

नई फिल्म के पोस्टर के साथ आम्रपाली दुबे ने उड़ाए फैंस के होश, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

Amrapali Dubey new film Ghunghatwali Superstar: फैंस को भी पोस्टर काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- वाह... कब से इंतज़ार कर रहे हैं मैं बहुत खुश हूँ...बहुत बहुत बधाई..आम्रपाली दुबे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- पोस्टर देख काई लग रहा है कि कहानी कितनी कमाल होगी.. शुभकामनाएं। एक अन्य ने लिखा- बहुत बहुत बधाई मैम...भगवान आपको आशीर्वाद दें....

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। एक्ट्रेस का शेड्यूल काफी बिजी चल रहा है, क्योंकि वो बैक टू बैक फिल्में कर रही हैं। एक्ट्रेस फिलहाल टीवी वाली बीवी नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही है और इसके साथ ही वो 4 से 5 फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं लेकिन इसी के साथ एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर और ट्रेलर रिलीज की जानकारी सामने आ चुकी है और ये फिल्म कौन सी है और ट्रेलर आप कब देख पाएंगे..ये हम आपको बताते हैं।


2 दिन बाद रिलीज होगा ट्रेलर

आम्रपाली दुबे ने अपनी अपकमिंग फिल्म घुंघटवाली सुपरस्टार का पोस्टर रिलीज कर लिया है और ट्रेलर कब आएगा..इसका भी खुलासा कर दिया है। पोस्टर में आम्रपाली दुबे घुंघट लिए दिख रही हैं और उनके हाथ में माइक भी है। पोस्टर और फिल्म के टाइटल से साफ है कि एक्ट्रेस ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं, जिसके अंदर सिंगिंग का टैलेंट है। ट्रेलर 28 मार्च शुक्रवार को रिलीज होने वाला है,जिसके लिए फैंस को 2 दिन का इंतजार करना होगा। पोस्टर को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- घुंघटवाली सुपरस्टार” का ट्रेलर 28 मार्च को आ रहा है….कृपया इसे देखें और अपना प्यार बरसाए दोस्तों…।


इश्तियाक शेख बंटी ने किया है डायरेक्ट

फैंस को भी पोस्टर काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- वाह… कब से इंतज़ार कर रहे हैं मैं बहुत खुश हूँ…बहुत बहुत बधाई..आम्रपाली दुबे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- पोस्टर देख काई लग रहा है कि कहानी कितनी कमाल होगी.. शुभकामनाएं। एक अन्य ने लिखा- बहुत बहुत बधाई मैम…भगवान आपको आशीर्वाद दें….आप इसी तरह बहुत आगे जाएं..। इस फिल्म को डायरेक्ट इश्तियाक शेख बंटी हैं, जबकि प्रोड्यूसर संदीप सिंह और इश्तियाक शेख बंटी हैं।  बता दें कि ये फिल्म एक्ट्रेस की सोलो  फिल्म है और इससे पहले भी एक्ट्रेस कई सोलो फिल्म में दिख चुकी हैं।

Exit mobile version