नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की सबसे फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। आम्रपाली की यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में तगड़ी लोकप्रियता है। एक्ट्रेस ने अपना करियर हिंदी टीवी सीरियल्स से शुरू किया था और देखते ही देखते भोजपुरी जगत का सबसे चमकता सितारा बन गईं। आम्रपाली दुबे की सोशल मीडिया पर भी बेजोड़ फैन फॉलोइंग है। फैंस बेसब्री से आम्रपाली की नई फिल्मों और गानों का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज एक बार फिर आम्रपाली दुबे का एक और नया गाना रिलीज होने जा रहा है। चलिए बताते हैं क्या है इस गाने में ख़ास!!
आम्रपाली दुबे का नया गाना:
भोजपुरी क़्वीन आम्रपाली दुबे का जल्द ही एक नया गाना आने वाला है। ये गाना उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म ”मां भवानी” का गाना है। गाने के बोल हैं ”सोने के डलियवा” बता दें कि ये गाना नवरात्री स्पेशल गाना है जो मां भवानी की भक्ति में लीन कर देगा। इस गाने को आज नवरात्री के पहले दिन यानी 3 अक्टूबर को शाम 7 बजे रिलीज किया जाएगा।
”सोने के डलियवा” गाने को प्रियंका सिंह और रजनीश मिश्रा ने मिलकर गाया है। गाने के बोल प्रफुल्ल तिवारी ने लिखे हैं। जबकि गाने का म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है। इस गाने को आज शाम 7 बजे एंटर10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में आम्रपाली दुबे की इस फिल्म का तीसरा गाना ”बिंदिया बोले बलम” रिलीज किया गया था। इस गाने के बोल हैं- ”जिनगी में और कुछ ना पावे के बा इरादा तोहरा से कुछ भी कम ना, तोहरा से कुछ भी ज्यादा सोने फूलवा सनेहिया फूलाइल रहे, फूलाइल रहे बिंदिया बोले बलम, तोहसे सातो जनम हमरा मंगिया में सेनुरा जुड़ाइल रहे।” गाने के वीडियो में आम्रपाली सोलह श्रृंगार किये सज-धज कर अपने पति का इंतजार कर रही हैं वहीं उनके पति का किरदार निभा रहे अंशुमान सिंह भी बड़ी ही बेकरारी के साथ कार चला कर घर जा रहे हैं ताकि अपनी सजनियां का दीदार कर सकें।