नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शामिल हैं। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग का आलम ये है कि आम्रपाली जहां भी जाती है उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों का तांता लग जाता है। आम्रपाली दुबे को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी डिटेल्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में आज आम्रपाली ने अपने फैंस को बताया कि आखिर कौन है उनका पहला प्यार?
कौन है आम्रपाली का पहला प्यार?
आम्रपाली दुबे ने आज अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने पहले प्यार की तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को बताया कि आखिर कौन हैं उनका पहला प्यार?? दरअसल, आम्रपाली दुबे ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रोनाल्ड के साथ अपनी फोटो शेयर कर लिखा है- ”मेरा पहला प्यार रोनाल्ड” आम्रपाली दुबे इस फोटो में रोनाल्ड के बगल में बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीर में एक्ट्रेस मास्क और गॉगल्स लगाए हुए दिखाई दे रही हैं।
आम्रपाली ने इसके साथ कई और भी इंस्टा स्टोरीज शेयर की हैं जिनमें एक्ट्रेस का क्रिकेट के प्रति प्रेम साफ़ नजर आ रहा हैं। जी हां, बीते दिन आम्रपाली भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले को एन्जॉय करती नजर आईं। इतना ही नहीं आपको बता दें कि आम्रपाली विराट कोहली की भी बड़ी फैन हैं और बीते मैच में कोहली के शतक का जश्न मनाती हुई भी दिखाई दीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आम्रपाली भोजपुरी फिल्म मां की लाडली में नजर आएंगी। इसके अलावा आम्रपाली जल्द ही सीआईडी बहू, साइकिल वाली दीदी और रोज़ा जैसी भोजपुरी फ़िल्मों में नज़र आएंगी। फ़िलहाल एक्ट्रेस साइकिल वाली दीदी की शूटिंग में व्यस्त हैं।