News Room Post

निरहुआ का हाथ पकड़कर महाकुंभ में आम्रपाली दुबे ने लगाई डुबकी!, वीडियो पर उठे सवाल

Amrapali Dubey- Nirahua Mahakumbh Video: अब इस वीडियो में कितनी सच्चाई है ये तो आम्रपाली दुबे और निरहुआ ही बता सकते हैं, हालांकि न्यूजरूम पोस्ट इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं और आम्रपाली को भौजी कहकर बुला रहे हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी की खूब पसंद किया जाता है। फैंस को आम्रपाली दुबे और निरहुआ को शादीशुदा जोड़े की तरह मानते हैं और उन्हें भौजी कहकर बुलाते हैं लेकिन निरहुआ साफ कर चुके हैं कि वो पहले से ही विवाहित हैं और दो बच्चों के पिता है लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें आम्रपाली दुबे और निरहुआ बहुत ज्यादा ही करीब दिख रहे हैं और एक साथ संगम में स्नान करते दिख रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो मं क्या खास है।

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। अब सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप कहेंगे कि वाकई आम्रपाली दुबे और निरहुआ के बीच कुछ चल रहा है।ये वायरल वीडियो सच टॉक के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है जिसमें आम्रपाली दुबे ने निरहुआ का हाथ पकड़ रखा है और दोनों एक साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं। दोनों एक साथ काफी क्लोज कर रहे हैं। ये वीडियो महाकुंभ का बताया जा रहा है। इस मौके पर निरहुआ पीली लुंगी और पटके के साथ दिख रहे हैं जबकि आम्रपाली ने साड़ी पहनी है।


हाथों में हाथ डाले दिखे दोनों स्टार्स

अब इस वीडियो में कितनी सच्चाई है ये तो आम्रपाली दुबे और निरहुआ ही बता सकते हैं, हालांकि न्यूजरूम पोस्ट इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं और आम्रपाली को भौजी कहकर बुला रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जियो शेर निरहुआ भैया अमरपाली भाभी सुपर जोड़ी है। एक दूसरे ने लिखा- भोजपुरी में यही सब होगा..। बता दें कि आम्रपाली अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ गई थी और उस वक्त उनके साथ निरहुआ भी मौजूद थे।

Exit mobile version