नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को टक्कर दे पाना मुश्किल है। दोनों की जोड़ी को जुबली जोड़ी कहा जाता है क्योंकि दोनों ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है और सभी फिल्मों को अच्छा रिस्पांस मिला है।फैंस आम्रपाली दुबे और निरहुआ को एक साथ देखना बहुत पसंद करते हैं और उनकी नई फिल्मों का इंतजार करते रहते हैं। हाल ही में दोनों को रोमांस करते हुए फिल्म मैं मायके चली जाऊंगी में देखा गया था लेकिन अब दोनों की भूतिया-रोमांस वाली फिल्म सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म को फ्री में कहा देख पाएंगे।
सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म आयी मिलन की रात वायरल हो रही है, जिसमें आम्रपाली चुड़ैल होते हुए भी निरहुआ के प्यार में पागल हैं और उनसे मिलने के लिए जन्मों तक इंतजार करती हैं। हालांकि इस दौरान निरहुआ और आम्रपाली दोनों को कई दिक्कतों का इंतजार करना पड़ता है। फिल्म हॉरर फिल्म है, जिसे खबर लिखे जाने तक 3.9 मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं। यूजर्स को फिल्म बहुत पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- हमारी पसंदीदा हीरोइन आम्रपाली जी बहुत सुपरहिट हैं अरे हम बिहार से हैं।
एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह मजा आ गया है, ऐसे ही फिल्में करते रहिए। एक अन्य ने लिखा- ऐसी ही फिल्में बनाते रहे आप दोनों। फिल्म को साल 2020 में रिलीज किया गया था और फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, शाहबाज खान, अयाज खान, प्रीति मौर्य, संतोष पहलवान देखने को मिल रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर हरीश एन सपकाले और रंजीत भट्टाचार्य हैं, जबकि फिल्म को डायरेक्ट एम.आई. राज ने किया है। इस फिल्म को आप भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल के यूट्यूब पर देख सकते हैं