News Room Post

अपने सैयां जी को साड़ी में लपेट कर रखना चाहती हैं आम्रपाली दुबे, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कही दिल की बात

Bhojpuri Actress Amrapali Dubey: आम्रपाली दुबे की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक और लेटेस्ट वीडियो शेयर की है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में ख़ास!!

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस के नाम का भोजपुरी इंडस्ट्री में डंका बजता है। आम्रपाली जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। आम्रपाली दुबे की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक और लेटेस्ट वीडियो शेयर की है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में ख़ास!!

आम्रपाली दुबे की लेटेस्ट रील:

भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में आम्रपाली दुबे अरविन्द अकेला कल्लू के गाने ”राखब अपना सैयां जी के साड़ी में लपेट के” पर वाइब करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में आम्रपाली ने पीली साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्हें रेड ब्लाउज को टीमअप किया है। मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, चूड़ी, झुमके और बिंदी से आम्रपाली ने अपनी खूबसूरती में इजाफा किया है।


बता दें कि एक्ट्रेस का ये लुक उनकी नई भोजपुरी फिल्म से है। एक्ट्रेस का हुस्न वीडियो में देखते ही बन रहा है। आम्रपाली की खूबसूरती पर उनके फैंस कसीदे पढ़ते नजर आ रहे हैं। बता दें कि आम्रपाली दुबे ने एक और फिल्म साइन की है। एक्ट्रेस की इस भोजपुरी फिल्म का नाम ”लाखों में एक पवले बानी हम बहुरानी” है। इस फिल्म में एक्ट्रेस लाखों में एक बहुरानी का किरदार निभाने वाली हैं।

बता दें कि आम्रपाली ने इससे पहले भी अपनी एक और नई फिल्म के बारे में फैंस को बताया था। इस फिल्म का नाम ”मेरे जीवन साथी” है। इस फिल्म में आम्रपाली अरविन्द अकेला कल्लू के साथ नजर आएंगी। आम्रपाली दुबे जल्द ही ”मातृ देवो भवः”, ”मां भवानी” और ”रोजा” जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी।

Exit mobile version