नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर नाम कमाया है। आम्रपाली की यूपी से बिहार तक में धाकड़ फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर क लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। इंस्टाग्राम पर आम्रपाली को 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैंस एक्ट्रेस की नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज आम्रपाली दुबे ने फैंस को दिया है ऐसा सरप्राइज कि एक्ट्रेस के चाहने वाले ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा!!
आम्रपाली ने दिया फैंस को सरप्राइज:
आम्रपाली दुबे ने हाल ही में अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ”मां की लाडली” की शूटिंग शुरू कर दी है। अब ऐसे में आज एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के गाने की शूटिंग की पहिली झलक शेयर की है। एक्ट्रेस ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने को-स्टार जय यादव संग नजर आ रही हैं। जय और आम्रपाली सरसों के खेत में शाहरुख़ और काजोल की तरह रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों में लाल रंग की शिफॉन साड़ी में बाल खोल कर आंखों में काजल और बिंदी के साथ आम्रपाली यश चोपड़ा की फिल्मों की हीरोइन वाली वाइब देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती पर उनके फैंस खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आम्रपाली भोजपुरी फिल्म मां की लाडली में नजर आएंगी। इसके अलावा आम्रपाली जल्द ही सीआईडी बहू, साइकिल वाली दीदी और रोज़ा जैसी भोजपुरी फ़िल्मों में नज़र आएंगी। फ़िलहाल एक्ट्रेस साइकिल वाली दीदी की शूटिंग में व्यस्त हैं।