नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की फ़ेमस अभिनेत्रियों में शुमार हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नज़र आता है। अभिनेत्री जहां भी जाती हैं उन्हें देखने वालों का तांता लग जाता है। सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली की तगड़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग है। एक्ट्रेस को पचास लाख से ज़्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी अक्सर अपनी लेटेस्ट फ़ोटोज़ और रील वीडियो फ़ैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में आज आम्रपाली ने अपने फ़ैंस को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। चलिए जानते हैं क्या है इसमें ख़ास!
आम्रपाली ने दी बधाई:
आज पूरा देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। ऐसे में आम्रपाली दुबे ने फ़ैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। एक्ट्रेस ने फ़ोटोज और वीडियो शेयर कर फ़ैन्स को ये बधाई दी है।
इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म “ साइकिल वाली दीदी” के सेट से भी कुछ वीडियोज़ शेयर किए हैं। यहां आम्रपाली रोने वाले सीन को शूट कर रही हैं। इस सीन की क्लिप उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर कर लिखा भी है – “रोने वाला सीन” बता दें कि आम्रपाली मध्यप्रदेश में अपनी इस फ़िल्म की शूटिंग कर रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो आम्रपाली दुबे जल्द ही “साइकिल वाली दीदी”, “सीआईडी बहू” और “रोज़ा” जैसी फ़िल्मों में नज़र आएंगी।