News Room Post

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर आम्रपाली दुबे ने की बाबा की पूजा, सावन के सोमवार में कर रही खास ये काम

नई दिल्ली। सावन का महीना सबसे पवित्र महीना माना जाता है और कहा जाता है कि इस महीने बाबा की भक्ति करने से मन मांगी मुराद पूरी होती है। सावन के इस महीने में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी बाबा की भक्ति में डूबी हैं और सुबह की शुरुआत बहुत खास तरीके करती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी से फैंस का दिल जीत लिया है और फैंस भी एक्ट्रेस की भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की इंस्टा स्टोरी में क्या खास है।

शिव भक्ति में लीन आम्रपाली दुबे

आम्रपाली दुबे ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है। एक्ट्रेस ने अपने हालिया पोस्ट में भगवान शिव की पूजा करते हुए फोटो लगाई है। फोटो में आप देख सकते हैं कि सामने शिवलिंग रखे हैं और उनके सामने घी का दिया जल रहा है। एक्ट्रेस ने शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित किया है। फोटो को देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस ने घर में ही शिवलिंग स्थापित कर रखा है और रोजाना उसी की पूजा करती हैं। आम्रपाली बाबा भोलेनाथ की बड़ी भक्त है और वो अक्सर शिवालयों में देखी जाती हैं। एक्ट्रेस के शिव भक्ति गीत भी निरहुआ के साथ रिलीज होते रहते हैं।


रिलीज हो रही एक्ट्रेस की फिल्में

काम की बात करें तो आम्रपाली का नया गाना आने वाला है मेरा सनम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है,जिसमें एक्ट्रेस अपने को-स्टार के साथ भरपूर रोमांस कर रही हैं। गाना 2 दिन पहले ही रिलीज हुआ है। इसके अलावा एक्ट्रेस की कभी खुशी कभी गम फिल्म भी रिलीज हो चुकी है,जिससे यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि एक्ट्रेस का अभी तक नागनिया-2 गाना रिलीज होना बाकी है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version