News Room Post

सोलह श्रृंगार कर बाबा की आराधना करती आम्रपाली दुबे, रिलीज हुआ तीज का प्यारा गाना

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में कुछ न कुछ रिलीज होता ही है। आम्रपाली दुबे, निरहुआ, काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव अपने अपने नए रोमांटिक सॉन्ग लाते रहते हैं लेकिन अब आम्रपाली दुबे का बर्बाद के बाद नया गाना सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। ये गाना इतना प्यारा है कि आप के अंदर बाबा के प्रति भक्ति जाग जाएगी। गाना कल रिलीज हुआ था लेकिन अभी तक सोशल मीडिया पर टॉप पर ट्रेंड करता है। तो चलिए नए गाने के बारे में जानते हैं।

 

नया गाना आ गया फैंस को पसंद

आम्रपाली की फिल्म सास कमाल बहू धमाल का नया गाना सोशल मीडिया पर सभी को पसंद आ रहा है। नए गाने का नाम है- शिव भक्ति तीज सॉन्ग..। गाने में आम्रपाली शिव जी का व्रत कर रही हैं और पति की लंबी आयु के लिए कामना कर रही हैं। गाने में एक्ट्रेस किसी दुल्हन की तरह सजी हैं और बहुत प्यारी लग रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और फिल्म भी टीवी पर रिलीज हो चुकी है लेकिन फिल्म का तीज स्पेशल गाना कल रिलीज किया गया है। गाने को अब तक 21 हजार व्यूज मिल चुके हैं।

 

फैंस को करना होगा इंतजार

सास कमाल बहू धमाल को यूट्यूब पर देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे ने अपनी अपकमिंग फिल्म मातृ देवो भव की शूटिंग पूरी कर ली है और फिल्म की बीटीएस वीडियो भी शेयर किया हैं। इसके अलावा आम्रपाली की फिल्म रोजा भी आने वाली हैं, जिसमें पहली बार एक्ट्रेस ने मुस्लिम लड़की का रोल प्ले किया है,जो बुर्का पहनकर नई ऊंचाइयों को छूती है। आम्रपाली फिल्मों के अलावा एल्बम सॉन्ग भी कर रही हैं। जिसमें उनका बर्बाद गाना इस वक्त ट्रेंड में है।

Exit mobile version